सैमसंग का सबसे पावरफुल गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5G लॉन्च के एक महीने बाद ही कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। हैरान करने वाली यह खबर उन ग्राहकों के लिए बड़े काम की है जो इस हैंडसेट की महंगी कीमत के कारण इसे नहीं खरीद पा रहे थे। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय कहा जा सकता है। एक महीने के अंदर यह फ्लैगशिप फोन अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध है। दरअसल, अमेजन इंडिया पर ‘Fab Phones Fest’ में हैंडसेट को 24 हजार रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।
कहां से खरीदें
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ‘Fab Phones Fest’ की शुरुआत की गई है। यह फेस्ट 22 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5G को 24 हजार रुपए तक की छूट के साथ खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 इंडिया में एंट्री को तैयार, मिड-मार्च में देंगे दस्तक
कितने का मिलेगा
याद दिला दें कि सैमसंग ने इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,05,999 रुपये में लॉन्च किया था। अब सीमित समय के लिए इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 81,999 रुपए में लिया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की क्वाॅडएचडी+ ऐज़ डिसप्ले सपोर्ट करता है। वहीं, फोन एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 पर कार्य करता है। साथ ही फोन में प्रोसेसिंग के लिए सैमसंग का ही एक्सनाॅस 2100 चिपसेट दिया गया है। चिपसेट 5 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने हैं और डुअल मोड 5जी सपोर्ट करते हैं।
Samsung Galaxy S21 Ultra क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/4.9 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A12 बनाम Vivo Y20A: जानिए बजट कैटेगरी की जंग में किसका पलड़ा होगा भारी?
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का कैमरा सेग्मेंट 100एक्स स्पेस ज़ूम 10एक्स + 3एक्स आप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए Galaxy S21 Ultra में एफ/2.2 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया जो फेज़ डिटेक्शन तकनीक के साथ काम करता है।
इतना ही नहीं सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो कि 25वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन Phantom Black और Sliver कलर में खरीदा जा सकता है।