Samsung फैन्स के लिए सही मायनों में आज ‘हैप्पी न्यू ईयर’ हुआ है। कई महीनों के इंतजार के बाद आज सैमसंग ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है और ‘गैलेक्सी एस21 सीरीज़’ को टेक जगत के सामने पेश किया है। कंपनी की ओर से एक साथ तीन पावरफुल फोन Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21 Plus और Samsung Galaxy S21 Ultra लाॅन्च किए गए हैं जो शानदार फीचर्स और एडवांस स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं।
शानदार डिसप्ले
Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की क्वाॅडएचडी+ ऐज़ डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में पंच होल दिया गया है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले का नाम दिया है। सैमसंग का यह फोन डायनामिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर बनाया गया है जो आई कंफर्ट शिल्ड से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का डिसप्ले 515पीपीआई और एचडीआर10+ सर्पोटेड है और 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है। सैमसंग का यह फोन आईपी68 रेटेड है जो इसे वाॅटर व डस्ट प्रूफ बनाता है।
पावरफुल प्रोसेसिंग
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च हुआ है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन दो चिपसेट माॅडल्स पर लाॅन्च हुआ है। एक माॅडल जहां क्वाॅलकाॅम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है वहीं दूसरे माॅडल में सैमसंग का ही एक्सनाॅस 2100 चिपसेट दिया गया है। ये दोनों ही चिपसेट 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने हैं और डुअल मोड 5जी सपोर्ट करते हैं। Samsung Galaxy S21 Ultra का एक्सनाॅस माॅडल इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy S21 5G और Galaxy S21 Plus 5G लॉन्च, 12GB रैम, 256GB मैमोरी और भी बहुत कुछ है खास
रैम व स्टोरेज
सैमसंग ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का बेस वेरिएंट 12 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसी तरह फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 16 जीबी की पावरफुल रैम के साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
S Pen का स्टाईल
Samsung Galaxy S21 Ultra के साथ कंपनी ने पहली बार अपनी ‘गैलेक्सी एस सीरीज़’ को S Pen के साथ लाॅन्च किया है। एस पेन के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो यह Air Actions से लैस है जिसमें सिर्फ हवा में हिलाकर ही मैन्यू या किसी भी फाईल को आगे-पीछे किया जा सकता है, पिक्चर फाईल या ड्राईंग रोटेट और फोटो को ज़ूम इन या ज़ूम आउट किया जा सकता है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डूडल, स्मार्ट सलेक्शन और ईजी स्लाइड प्रेजेंटेशन जैसे फीचर्स गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के स्टाइलस पेन में शामिल हैं। Exclusive: Samsung Galaxy A52 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, इंडिया में 5G की ताकत के साथ करेगा एंट्री
कैमरे का कमाल
Samsung Galaxy S21 Ultra क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/4.9 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का कैमरा सेग्मेंट 100एक्स स्पेस ज़ूम 10एक्स + 3एक्स आप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए Galaxy S21 Ultra में एफ/2.2 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया जो फेज़ डिटेक्शन तकनीक के साथ काम करता है।
पावर बैकअप
पावरफुल डिवाईस को बैकअप देने के लिए पावरफुल बैटरी की भी जरूरत पड़ती है। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लाॅन्च किया है जो 25वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं साथ ही गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा को 15वाॅट फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 तकनीक से भी लैस किया गया है।
यह है प्राइस
Samsung Galaxy S21 Ultra की कीमत की बात करें तो फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,05,999 रुपये में लाॅन्च किया गया है जिसे Phantom Black और Sliver कलर में खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,16,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो Phantom Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।