Samsung Galaxy S22 और S22 Plus रिव्यू : कॉम्पैक्ट, पावरफुल और स्टाइलिश भी

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

आज स्मार्टफोन के स्क्रीन बड़े होते जा रहे हैं और उनका वजन काफी बढ़ गया है। परंतु कुछ लोग अब भी छोटे और कॉम्पैक्ट फोन की तलाश में होते हैं और यदि आप भी कुछ ऐसे ही फोन की चाह रखते हैं तो फिर Samsung Galaxy S22 आपके लिए एक परफेक्ट डिवाइस है। वहीं चाहत थोड़े बड़े फ्लैगशिप की है तो फिर Galaxy S22 Plus आपकी पसंद बन सकता है। ये फोन पिछले साल लॉन्च Galaxy S21 सीरीज के ही अपग्रेड संस्करण हैं और विश्वास कीजिए वास्तव में अपग्रेड है। फोन न सिर्फ पहले से परफॉर्मेंस में बेहतर हो गये हैं बल्कि लुक और डिजाइन में भी काफी बदलाव आया है। सैमसंग के ये फोन हमारे पास रिव्यू के लिए आए और हमने हर पैमाने पर इसे जांचा। रिव्यू के दौरान जो भी निष्कर्ष मिला वह आपके सामने है। सबसे पहले बात डिजाइन की ही कर लेते हैं।

डिजाइन: सबसे सुंदर फोन

Samsung Galaxy S22 और S22 Plus के बॉक्स खोल कर जैसे ही फोन को अपने हाथ में लेंगे आपके मुंह वॉव शब्द जरूर निकलेगा। वास्तव में फोन का लुक बेहद ही शानदार है। बल्कि Galaxy S22 के बारे में कहा जा सकता है कि फिलहाल मार्केट में उपलब्ध सबसे खूबसूरत फोन में से एक है। इसकी लंबाई 146 मिलीमीटर है और चौड़ाई 70.6 मिलीमीटर। आज ज्यादातर फोन 170 सेंटीमीटर के आसपास के होते हैं लेकिन सैमसंग ने इसे छोटा रखा है। फोन का फ्रेम मेटल का है जो मेटैलिक सिल्वर रंग में उपलब्ध है। फ्रेम से लगता हुआ ही मेटैलिक कैमरा ब्रैकेट फोन के बैक पैनल पर दिया गया है। पीछे का पैनल पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का बना है लेकिन इस तरह की क्वालिटी हमने पहली बार देखा। बैक पैनल मैट फिनिश में है और थोड़ा चिकना है। यहां अच्छी बात यह कही जा सकती है कि पिछले पैनल पर कंपनी ने खास कोटिंग दी है जिससे कि उंगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं और फोन काफी साफ सुथरा लगता है। बेहतरीन बनावट की वजह से इसमें आपको शानदार ग्रिप देखने को मिलेगा। वहीं फोन का वजन भी मात्र 167 ग्राम है। ऐसे में आप घंटों इसे लेकर अपने हाथ या पॉकेट में लेकर घूम सकते हैं। इसे भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 Ultra रिव्यू : हर मामले में परफेक्ट फोन है

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

वहीं Galaxy S22 Plus की बात करें तो दोनों फोन एक जैसे हैं लेकिन यह थोड़ा बड़ा है। जी हां! थोड़ा ही बड़ा है। यह फोन 157 एमएम लंबा और 75.8 एमएम चौड़ा है। हालांकि वजन में यह ज्यादा है और कंपनी ने इसे 195 ग्राम का रखा है। ऐसे में डिजाइन अच्छा है हाथ में लेने में फील भी अच्छा कराता है लेकिन थोड़ा भारी जरूर लगेगा। हालांकि आज स्मार्टफोन इतने भारी तो ही गए हैं।

samsung-galaxy-s22-buttones

फोन में बटन और पोर्ट्स दोनों में एक जैसे हैं। दाएं साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटंस दिए गए हैं। ऊपर में माइक और नीचे की ओर सिम स्लॉट, माइक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है। हमें सबसे खास बात लगी कि इस बार साइड फ्रेम पर आपको ढेर सारे एंटीना बैंड देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें : ASUS ROG Phone 5s रिव्यू: गेमिंग में है बेस्ट लेकिन नयापन नहीं

samsung-galaxy-s22-usb

अच्छे लुक के साथ ही कंपनी ने इनकी सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया है। ये फोन IP68 सर्टिफाइड हैं जो इसे बहुत हद तक पानी और धूल से सुरक्षित होने का भरोसा देता है। ये 1.50 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकते हैं। कुल मिलाकर कहें वैसे तो दोनों फोन का डिजाइन आपको बहुत ज्यादा इंप्रेस करेगा। हालांकि कुछ लोगों की शिकायत पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक को लेकर हो सकती है लेकिन यह तभी तक जब तक की आपने इन फोंस को देखा नहीं है। एक बार इन्हें देख लेंगे तो फिर सारी शिकायत दूर हो जाएगी। परंतु इन दोनों में डिजाइन के मामले में मुझे Galaxy S22 ज्यादा अच्छा लगा बल्कि 2022 में अब तक का सबसे बेस्ट लुकिंग फोन में से एक लगा।

डिसप्ले: बेहतर है अहसास

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

जैसा कि मैंने पहले ही कहा गैलेक्सी एस22 काफी कॉम्पैक्ट है और उसके पीछे कारण है इसका बेहतरीन डिसप्ले। सैमसंग गैलेकसी एस22 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन पर ऊपर की ओर बिल्कुल छोटा सा एक पंच होल देखने को मिलेगा जिस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। हालांकि 6.1 इंच के डिसप्ले को आप बहुत छोटा तो नहीं कहेंगे लेकिन इस फोन में साइज बेज़ल इतने पतले हैं कि इसकी वजह से फोन का साइज ही कमाल को हो जाता है। सबसे खास बात की नीचे में भी अपको कोई बड़ा चिन देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में फुल डिसप्ले का उपयोग आप कर पाएंगे।

वहीं गैलेक्सी एस22 प्लस की ओर चलें तो बता दूं कि यह फोन 6.6 इंच की स्क्रीन है और यह भी सेंटर पंच होल डिसप्ले के साथ ही आता है। दोनों फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजल्यूशन सपोर्ट करते हैं।

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

डिसप्ले क्वालिटी की बात की जाए तो दोनो की क्वालिटी बेहद ही शानदार है। बल्कि शार्पनेस के मामले में एस22 ही आगे निकल जाता है। कंपनी ने Dynamic AMOLED 2X पैनल का उपयोग किया है और यह वास्तव में बहुत शानदार है। हालांकि ब्राइटनेस का अंतर है। गैलेक्सी एस22 में 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस है जबकि एस22 प्लस में 1750 निट्स ब्राइटनेस दिया गया है जो कि स्क्रीन को और भी वायबरेंट बनाता है। हां पीपीआई आपको एस22 में ज्यादा मिलता है। यह 425 पीटीआई के साथ आता है जबकि प्लस मॉडल में 390 पीटीआई सपोर्ट मिलता है। इसे भी पढ़ें : Samsung Galaxy A73 रिव्यू: कैमरा है स्मार्ट लेकिन परफॉर्मेंस कैसा है?

रही बात प्रोटेक्शन की तो दोनों फोन में Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिल जाता है जो कि कोर्निंग का फिलहाल सबसे लेटेस्ट प्रोटेक्शन तकनीक है। ऐसे में फोन की स्क्रीन पर थोड़े स्क्रैच से बचाव तो मिलता ही है, साथ ही यह प्रोटेक्शन स्क्रीन को मजबूत भी बनाता है।

इन सबके साथ ही आपको स्मूथ एक्सपीरियंस मिले इसके लिए 120 Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन मिल जाती है और वास्तव में टच रिस्पॉन्स बहुत है। वहीं गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की तरह ही इनमें भी कंटेंट के हिसाब से रिफ्रेश रेट बदलता रहता है। वहीं फोन में HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है जहां वीडियो के दौरान आपको रियल व्यू मिलता है। वहीं बेजल लेस डिसप्ले में वीडियो या गेमिंग को आप फुल व्यू में इन्जॉय कर पाएंगे।

सबकुछ देखने के बाद यदि कमी का जिक्र करें तो यही कहेंगे कि इस प्राइस रेंज में कर्व्ड डिसप्ले होना चाहिए था। परंतु विश्वास करें इन डिवाइस में फ्लैट डिसप्ले का अहसास कहीं बेहतर है। कर्व्ड डिसप्ले से मजा शायद खराब हो जाता।

प्रोसेसर: दमदार

अगर मैं कहूं कि Samsung Galaxy S22 और S22 Plus का जो परफॉर्मेंस सेग्मेंट, पुराने मॉडल की अपेक्षा बहुत ज्यादा अपग्रेड है तो शायद यह गलत नहीं होगा। क्योंकि पहले भारत में जहां सैमसंग के एस सीरीज के फोन एक्सिनोस प्रोसेसर पर लॉन्च होते थे, वहीं इस बार क्वालकॉम का साथ मिला है। Samsung Galaxy S22 और S22 Plus को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SOC पर लॉन्च किया है। फिलहाल यह क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक है और इसे अब तक का सबसे दमदार मोबाइल प्रोसेसर भी माना गया है। 4nm फैब्रिकेशन पर तैयार इस प्रोसेसर की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3 GHz की है जो कि  Cortex X1 आर्किटेक्चर को सपोर्ट करता है। यह नया आर्किटेक्चर बहुत ही स्मूथ और सिमलेस परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

वहीं ये 8GB रैम मैमोरी के साथ आते हैं और कंपनी ने LPDDR5 रैम का उपयोग किया है। मैमोरी के लिए 128GB और 256GB का ऑप्शन दिया गया है। मैमोरी टेक्नोलॉजी भी काफी एडवांस है यहां आपको UFS 3.1 का सपोर्ट मिल जाता है। मैमोरी की यह तकनीक फास्ट डाटा रीड और राइट के लिए जानी जाती है।

हमारे बेंचमार्क टेस्ट में एस22 एनटूटू पर 8,42,080 तक का स्कोर करने में सक्षम रहा। वहीं जीएफएक्स पर मैनहटन स्कोर 6,086 और टीरेक्स पर 6,481 तक गया जहां मैक्सिमम फ्रेम सपोर्ट 116 का था। वहीं गीकबेंच पर यह फोन सिंगल कोर पर 1209 और मल्टीकोर पर 3279 तक गया। बेंचमार्क स्कोर अच्छे हैं लेकिन इस रेंज में दूसरे 8 Gen 1 वाले फोन और बेहतर स्कोर पा चुके हैं। ऐसे में हम बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन इसे नहीं कह सकते।

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

जबकि हमारे बेंचमार्क टेस्ट में एस22 एनटूटू पर 8,42,080 तक का स्कोर करने में सक्षम रहा। वहीं जीएफएक्स पर मैनहटन स्कोर 6,086 और टीरेक्स पर 6,481 तक गया जहां मैक्सिमम फ्रेम सपोर्ट 116 का था। वहीं गीकबेंच पर यह फोन सिंगल कोर पर 1209 और मल्टीकोर पर 3279 तक गया। बेंचमार्क स्कोर अच्छे हैं लेकिन इस रेंज में दूसरे 8 Gen 1 वाले फोन और बेहतर स्कोर पा चुके हैं। ऐसे में हम बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन इसे नहीं कह सकते।

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

हालांकि प्लस मॉडल का बेंचमार्क स्कोर काफी अलग मिला। एनटूटू पर वह 9,27,796 तक गया जबकि वहीं जीएफएक्स में मैनहटन स्कोर 7,417 और टीरेक्स पर 6,695 तक गया जहां मैक्सिमम फ्रेम सपोर्ट 120 का था। वहीं गीकबेंच पर यह फोन सिंगल कोर पर 1,213 और मल्टीकोर पर 3,364 तक गया। यह स्कोर किसी भी हाई एंड फोन के टक्कर देने के लिए काफी है।

रही बात परफॉर्मेंस की तो इतना जरूर कहूंगा कि दोनों फोन में लैग नहीं मिलेगा और न ही इनमें हैंग होने की समस्या दिखाई देगी। फोन उपयोग में बहुत अच्छा है। यहां तक की गेमिंग भी आपको स्मूथ मिलेगा। वहीं गेमिंग के दौरान हमें हीटिंग भी देखने को नहीं मिलीं लगभग 27 डिग्री टेम्परेचर से हमने गेमिंग शुरू की थी लेकिन 30 मिनट की गेमिंग के बाद यह सिर्फ 34 डिग्री तक गया। एस 22 प्लस का रिजल्ट इससे भी बेहतर था। हमने गेमिंग की शुरुआत की तो यह फोन 26.9 डिग्री था और 30 मिनट की गेमिंग के बाद यह 33.5 तक गया। जबकी दूसरे फोंस में यह आसानी से 39 डिग्री तक जाते हैं। ऐसे में एक बात तो जरूर कहूंगा कि सैमसंग ने इन फोंस के साथ टेम्परेचर को बहुत अच्छे से मेंटेन किया है। आप इन्हें सबसे तेज फोन कहें न कहें लेकिन फोन का परफॉर्मेंस बहुत ही स्टेबल मिला जो कि अच्छी बात कही जा सकती है। फोन का उपयोग आप लंबे समय तक भी करें तो आपको एक समान परफॉर्मेंस मिलेगा।

रही बात बैटरी की तो कंपनी ने एस22 मॉडल को 3700 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया है। फोन के साथ 25 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है लेकिन बॉक्स में चार्जर उपलब्ध नहीं है। हालांकि हमें हैरानी बैटरी परफॉर्मेंस को लेकर थी। आज फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होती ही है। ऐसे में आप 3700 एमएएच बैटरी को बहुत कम कहेंगे लेकिन आधे घंटे की गेमिंग में यह सिर्फ 10 परसेंट का डाउन हुआ। 100 पर्सेंट से हमने गेमिंग शुरू की थी और आधे घंटे में यह 90 फीसदी पर ही था। वहीं बैटरी टेस्ट के लिए हमने जब पीसी मार्क टेस्ट को रन किया तो यह 10 घंटा 58 मिनट तक सरवाइव किया। बड़ी बैटरी वाले फोन भी लगभग इसी के आसपास स्कोर करते हैं।

ऐसे में यही कहूंगा कि बैटरी छोटी है लेकिन परफॉर्मेंस में आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। वहीं एक बार चार्ज होने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लेता है। आज के फास्ट चार्जिंग के ट्रेंड में यह थोड़ा स्लो कहा जाएगा।

गैलेक्सी एस22 प्लस में कंपनी ने 4500 एएएच की बैटरी दी है। 30 मिनट की हमने इसमें गेमिंग की और उस दौरान 7 फीसदी का बैटरी ड्रॉप आया। वहीं पीसी मार्क पर यह फोन लगभग 12 घंटा तक चला जो कि काफी अच्छा है। चार्ज होने में 20 फीसदी से 100 फीसदी तक लगभग 55 मिनट का समय लगा।

कैमरा: सब कुछ क्लियर है

Samsung Galaxy S22 और S22 Plus को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमर सेटअप के साथ पेश किया है। यह फोन 50 MP का मेन कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर वाइड एंगल है जो 85° field-of-view सपोर्ट करता है। मेन कैमरे के साथ आपको डुअल पिक्सल, पीडीएएफ और OIS सपोर्ट मिल जाता है। वहीं इसका दूसरा सेंसर 10 MP का है जो टेलीफोटो लेंस है। इस लेंस के साथ भी आपको पीडीएएफ और OIS सपोर्ट मिल जाता है। फोन का तीसरा लेंस 12 MP का है जो f/2.2 अपर्चर सपोर्ट करता है और अल्ट्रावाइड एंगल के साथ आता है। हां आप कह सकते हैं कि पोर्ट्रेट लेंस नहीं है लेकिन उसकी कमी आपको नहीं खलेगी।

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

पिक्चर क्वालिटी के मामले में ये दोनों फोन बेहद ही शानदार हैं और सबसे अच्छी बात लगी कि कलर बिल्कुल नेचुरल कैप्चर कर रहा था। वहीं नाइट फोटोग्राफी भी आपको काफी इम्प्रेस करेगा। बिलकुल कम रोशनी में भी यदि आप नाइट मोड का उपयोग करते हैं तो यह फोन काफी डिटेलिंग के साथ फोटो को कैप्चर करता है। वहीं डेलाइट की बात की जाए तो यूज के दौरान हमने सैमसंग गैलेक्सी एस22 और एस22 प्लस दोनों फोन से काफी फोटोग्राफी की और हर कंडिशन में यह अच्छी तस्वीर ले रहा था। हां जब कभी ज्यादा तेज रोशनी के दौरान फोटोज़ थोड़े ज्यादा एक्सपोज़ लग रहे थे, परंतु डिटेलिंग की कमी नहीं थी।

Samsung Galaxy S22 कैमरा सैम्पल

रही बात पोर्ट्रेट मोड की तो बता दूं कि ये दोनों फोन बहुत ही अच्छे ढंग से कट आउट निकाल रहे थे। वहीं जैसा कि हम जानते हैं सैमसंग फोन में आप फोटो क्लिक करने से पहले और फोटो क्लिक करने के बाद भी बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट कर सकते हैं और यह एक अच्छा विकल्प देता है। वहीं सैमसंग के दूसरे फोन की तरह इसमें भी आपको अलग—अगल ब्लर इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे।

Samsung Galaxy S22 Plus कैमरा सैम्पल

फोन में 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट है और अच्छी बात कही जा सकती है कि जूम के साथ पिक्चर में न्वॉइस देखने को नहीं मिलती है। वहीं वीडियो के दौरान OIS भी काफी इम्प्रेसिव लगा। हालांकि आप सिर्फ इन फोंस के वीडियो को देखेंगे तो आपको बहुत ज्यादा फर्क दिखाई नहीं देगा लेकिन अगर दूसरे फोन से इसकी तुलना करेंगे तो फिर आपको फर्क साफ मालूम पड़ जाएगा। यह काफी स्टेबल है।

फोन में स्लो मोशन और सुपर स्लो मोशन के अलावा अब डायरेक्टर्स मोड को भी जोड़ दिया गया है जो कि ब्लॉगिंग करने वालों के लिए काफी बेहतर ऑप्शन देता है। वहीं वीडियो के लिए इसमें एचडी और फुल एचडी के साथ 2के, 4के और 8K रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन दिया गया है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वीडियो के मामले में आपको काफी इम्प्रेस करेगा। न सिर्फ क्वालिटी बलिक साउंड भी यह अच्छे से कैप्चर करता है।

नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी
samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-review-in-hindi

नेटवर्क और कनेक्टिविटी के मामले में दोनों फोन एक जैसे हैं। फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। वहीं आप चाहें तो दूसरे स्लॉट में ईसिम का उपयोग कर सकते हैं। दोनों फोन 5जी सपोर्ट करते हैं और इनमें मैक्सिमम 5जी बैंड सपोर्ट है। ऐसे में जब भी इंडिया में 5जी सर्विस लॉन्च होगी ये फोन काम करेंगे। इसके अलावा Samsung Galaxy S22 और S22 Plus में आपके अडवांस वाईफाई ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने इसमें वाईफाई 2.5 गीगाहर्ट्ज के साथ ही 5 गीगाहर्ट्ज और न्यू वाईफाई 6 गीगाहर्ट्ज भी दिया गया है। कुल मिलाकर कहें तो नेटवर्क और कनेक्टिविटी में यह काफी आगे है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है जो काफी तेज है और सटीक है।

म्यूजिक की बात करें तो इसमें आपको स्टीरियो साउंड मिल जाता है। वहीं डॉल्बी इन्टीग्रेशन होना म्यूजिक क्वालिटी को और भी बेहतर बनाता है।

निष्कर्ष

Samsung Galaxy S22 की शुरुआती मॉडल की कीमत 72,999 रुपये है। वहीं 256 GB मैमोरी वेरिएंट 76,999 रुपये में आता है जबकि प्लस मॉडल को 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। हालांकि इसके साथ कई एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध हैं ऐसे में फोन का प्राइस काफी कम आ जाता है।
इन फोंस का प्राइस मार्केट में उपलब्ध दूसरे फ्लैगशिप फोंस के बराबर ही है। हालांकि स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर आधारित वनप्लस और आईकू के फोन इससे थोड़े कम बजट में उपलब्ध हैं लेकिन कैमरा आपको इसके बराबर का नहीं मिलेगा। हां, गेमिंग में हो सकता है कि वनप्लस या आईकू बाजी मार जाए परंतु डेली यूसेज में ये ये दोनों फोन किसी से भी कम नहीं है। इसके साथ ही यहां जरूर कहूंगा कि डिजाइन में गैलेक्सी एस 22 मार्केट में उपलब्ध किसी भी फोन से बेहतर है। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले इस फोन का उपयोग आप लंबे समय तक कर पाएंगे। अंतत: फोन के प्राइस और फीचर्स को देख कर यही कहूंगा कि यदि आप सैमसंग फैन हैं और फ्लैगशिप डिवाइस पर इनवेस्ट करने के लिए तैयार हैं तो फिर इन्हें खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here