Samsung ने पिछले हफ्ते अपने नेक्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G लॉन्च किए हैं। अब कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 series की तैयारियों में जोर शोर से लग चुकी है। सैमसंग की ये अपकमिंग सीरीज अगले साल जनवरी 2022 में लॉन्च होनी है। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22+, और Galaxy S22 Ultra के बारे में लेटेस्ट इंफॉर्मेशन टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने शेयर किए हैं।
Samsung Galaxy S22 series : डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट की माने तो Galaxy S22 स्मार्टफोन में 6.06-इंच का LTPS FHD+ डिस्प्ले होगा। सैमसंग के Galaxy S22 Pro में 6.55-इंच का LTPS FHD+ स्क्रीन होगा। इसके साथ ही Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 6.81-इंच का LPTO स्क्रीन होगा, जिसका रेजलूशन Quad HD+ होगा। सैमसंग के तीनों फोन की डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 120Hz होगा।
Samsung Galaxy S22 series : कैमरा
Samsung Galaxy S21 5G सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy S22 और S22 Pro में एक जैसा कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में प्राइमरी कैमरा f/1.55 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल लेंस, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस + 12 मेगापिक्सल 3x ऑप्टिकल जूम कैमरा लेंस मिलेगा। इसके साथ ही Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 12-मेगापिक्सल 3x ऑप्टिकल जूम कैमरा और 12-मेगापिक्सल पेरिस्कोप जूम लेंस जिसमें 10x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S22 series : बैटरी

Galaxy S22 स्मार्टफोन में 3,800mAh की बैटरी, Galaxy S22+ स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी और S22 Ultra में बड़ी 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इससे पहले कुछ लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि S22 लाइनअप में 65W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। इसके साथ ही सैमसंग के अपकमिंग फोन में vapor चैंबर कूलिंग दिया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो S22 series पहले लॉन्च किए S21 लाइनअप से बेहतर होगा।
Samsung Galaxy S22 series : प्रोसेसर
एक और टिपस्टर Tron ने दावा किया गया है कि Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन क्वालकॉम की अपकमिंग Snapdragon 898 चिपसेट के साथ पेश किए जाएंगे। इसके साथ सैमसंग कुछ कुछ मार्केट में S22 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन Exynos 2200 चिपसेट के साथ AMD mRDNA GPU के साथ पेश किया जा सकता है।