Samsung Galaxy S22 Price
पुरानी कीमत:
- 8GB RAM + 128GB Storage = 72,999
- 8GB RAM + 256GB Storage = 76,999
नई कीमत:
- 8GB RAM + 128GB Storage = 52,999
- 8GB RAM + 256GB Storage = 56,999
सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी फोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जो 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जो 76,999 लॉन्च प्राइस पर भारतीय बाजार में उतारा गया था।
Samsung Galaxy S23 5G आने के बाद अब गैलेक्सी एस22 की कीमत लॉन्च प्राइस से 20,000 रुपये कम कर दी गई है। इस फोन का बेस वेरिएंट अब 72,999 की जगह पर सिर्फ 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है तथा बड़े वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये से घटकर 56,999 रुपये कर दी गई है। फोन का नया प्राइस ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। वहीं मजे की बात यह भी है कि इस कीमत के अलावा हर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
Second Hand iPhone
सेकेंड हैंड आईफोन की बात करें तो पुराने मोबाइल फोन खरीदने और बेचने के मशहूर प्लेटफॉर्म cashify पर Refurbished Apple iPhone 13 Pro 89,399 रुपये में बिक रहा है। इसी तरह पुराने iPhone 12 Pro Max को 62,299 रुपये तथा सेकेंड हैंड iPhone 12 Pro को 57,299 रुपये में पाया जा सकता है। इस प्राइस को देखते हुए कहा जा सकता है कि नया Samsung Galaxy S23 5G पुराने आईफोन से भी सस्ता हो गया है।

Samsung Galaxy S22 specifications
सैमसंग गैलेक्सी S22 में 6.1-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLED 2X Infinity-O डिसप्ले से लैस है जिसमें 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, 1.300 निट्स पीक ब्राइटनेस और आई कम्फर्ट शील्ड है। फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है। Samsung Galaxy S22 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी S22 में ट्रिपल रियर सपोर्ट करता है जिसमें डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस, f/1.8 अपर्चर, OIS और 85-डिग्री FoV के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है और f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 120-डिग्री FoV और 10MP 3x टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 10एमपी कैमरा दिया गया है। 3,700एमएएच बैटरी के साथ फोन में 25W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट मौजूद है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max : दो सबसे महंगे प्रीमियम स्मार्टफोन, यहां जानें कौन कितना दमदार
Samsung Galaxy S23 का इंडिया प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage = 74,999
- 8GB RAM + 256GB Storage = 79,999
Samsung Galaxy S23+ का इंडिया प्राइस
- 8GB RAM + 256GB Storage = 94,999
- 8GB RAM + 512GB Storage = 104,999
Samsung Galaxy S23 Ultra का इंडिया प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage = 124,999
- 12GB RAM + 512GB Storage = 134,999
- 12GB RAM + 1TB Storage = 154,999
Samsung Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही फोंस पर मिल रहे सभी ऑफर्स व स्कीम की जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)