Samsung ने कल ही टेक मंच पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए ‘गैलेक्सी एस22’ सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ के तहत तीन ताकतवर 5G Phone लॉन्च किए गए हैं जिनमें Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। बेहद ही एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ये सैमसंग फोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे। ये तीनों स्मार्टफोन देश में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गए हैं और आने वाली 22 फरवरी को इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
Samsung Galaxy S22 Series India Launch
सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ को कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर भी लाईव कर दिया है। ग्लोबल लॉन्च के साथ ही सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गए हैं। यह रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी की रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। कंपनी ने हालांकि अभी तक गैलेक्सी ए22 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन प्री-रिजर्वेशन की अंतिम तारीख को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra भारत में 22 फरवरी को लॉन्च किए जा सकते हैं।
सिर्फ 1,999 रुपये में pre-registration
Samsung Galaxy S22 Series की प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में शुरू हो चुकी है। सिर्फ 1,999 रुपये की कीमत चुकाकर इस सीरीज़ के किसी भी स्मार्टफोन को अपने लिए रिजर्व किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं 22 फरवरी तक इस सीरीज़ के किसी भी गैलेक्सी फोन को प्री-रिजर्व करने पर कंपनी की ओर से 2,699 रुपये की कीमत वाला Galaxy Smart Tag पूरी तरह से फ्री दिया जा रहा है। एक बार प्री-रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जब फोन खरीदा जाएगा तो उसके प्राइस में से यह 1999 रुपये की कट कर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : Samsung ने लॉन्च किए दमदार Galaxy Tab S8 सीरीज़ के तीन टैबलेट, जानें कीमत और खूबियां
Samsung Galaxy S22 Series Price
सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ की कीमत की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy S22 को USD 799 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 60,000 रुपये के करीब है। इसी तरह Samsung Galaxy S22 Plus का शुरूआती ग्लोबल प्राइस USD 999 यानी तकरीबन 75,000 रुपये है तथा Samsung Galaxy S22 Ultra को USD 1,199 अर्थात् तकरीबन 90,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
गैलेक्सी एस22 सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लाईव कर दिया गया है जो यह साफ करता है कि ये सैमसंग फोन इसी वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। अगर आप सैमसंग द्वारा लाए इन पावरफुल मोबाइल फोंस के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स को डिटेल में जानना चाहते हैं तो Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22 Plus के लिए (यहां क्लिक करें) तथा Samsung Galaxy S22 Ultra की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)