Samsung Galaxy S22 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग आज शाम 6 बजे से, कैशबैक के साथ मिलेंगे कई धमाकेदार ऑफर्स

Samsung Galaxy S22 Series के तहत कंपनी ने तीन दमदार स्मार्टफोन - Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22 plus और Samsung Galaxy S22 Utra लॉन्च किए हैं।

S22 Ultra

Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप Galaxy S22 को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में Galaxy S22 series के स्मार्टफोन की प्री बुकिंग 22 जनवरी शाम 6 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com पर शुरू होगी। Galaxy S22 सीरीज को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को सैमसंग कई सारे बेनिफिट और दमदार ऑफर दे रही है।

Samsung Galaxy S22 Series Offers

सैमसंग के सबसे प्रीमिमय Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को Samsung.com से प्रीबुक करने वाले यूजर्स को कंपनी Galaxy Watch4 महज 2,999 रुपये में देगा, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी 8000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही कुछ ग्राहकों को Galaxy S22 Ultra के साथ लिमिटेड एडिशन बॉक्स भी मिलेगा जिसमें Galaxy Buds2 फ्री मिलेंगे।

इसके साथ ही Galaxy S22 स्मार्टफोन को प्री बुक करने पर 11,999 रुपये की कीमत वाले Galaxy Buds2 फ्री दिए जाएंगे। वहीं अपग्रेड ऑफर के तहत 8,000 रुपये का बोनस डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-5g1

सैमसंग ने Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में 72,999 रुपये शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy S22 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं सैमसंग ने Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का 12 GB रैम 512GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 118,999 रुपये की कीमत में पेश किया है।

Samsung Galaxy S22 Series

samsung-galaxy-s22-ultra-launch-price

Samsung ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में तीन दमदार स्मार्टफोन – Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22+ और Galaxy S22 को लॉन्च किया है। Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी नोट सीरीज की पावर से लैस किया है। यह फोन S Pen और प्रो ग्रेड कैमरा से लैस है। वहीं Galaxy S22 और S22+ स्मार्टफोन भी दमदार स्पेक्स और शानदार डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं।

Samsung Galaxy S22 Series india launch on 22 February pre registration starts at rs 1999

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ की डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Galaxy S22 Series Pricing

Samsung स्मार्टफोनकीमतकलर ऑप्शन
Galaxy S22 Ultra (12/512GB)118,999 रुपये
बर्गन्डी, फैंटम ब्लैक
Galaxy S22 Ultra (12/256GB)109,999 रुपये
बर्गन्डी, फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट
Galaxy S22+ (8/256GB)88,999 रुपये
फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन
Galaxy S22+ (8/128GB)84,999 रुपये
Galaxy S22 (8/256GB)76,999 रुपयेफैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन
Galaxy S22 (8/128GB)72,999 रुपये

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY