Samsung ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S22 सीरीज की लॉन्च टाइम का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि अगले महीने Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट आयोजित करने जा रही है। Samsung Electronic के प्रेजिडेंट TM Roh ने कंफर्म किया है कि यह इवेंट फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल लॉन्च डेट से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कुछ जरूरी डिटेल शेयर किए हैं।
TM Roh ने एक ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए बताया है कि Galaxy S-सीरीज में सैमसंग के नोट सीरीज़ की तरह S-Pen दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स की माने तो Galaxy S22 सीरीज को 9 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। यहां हम आपको फरवरी में आयोजित होने वाले Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के बारे में डिटेल दे रहे हैं।
Samsung Galaxy Unpacked 2022
Samsung ने कंफर्म किया है कि Galaxy Unpacked 2022 इवेंट फरवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस इवेंट की डेट नहीं बताई है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो यह इवेंट 9 फरवरी 2022 को होस्ट किया जा सकता है। इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को S Pen सपोर्ट और प्रो-ग्रेड कैमरा के साथ पेश करेगी। सैमसंग का दावा है कि अपकमिंग Galaxy S-सीरीज के स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नए पैमाने सेट करेंगे।
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर कई डिटेल्स सामने आ चुके हैं। इस सीरीज का सबसे प्रीमिमय स्मार्टफोन S22 Ultra होगा जिसका डिजाइन Galaxy Note की तरह होगा। इस फोन के बॉटम में S Pen का स्लॉट दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 6.8-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। यह भी पढ़ें : iPhone SE 5G मॉडल जल्द करेगा एंट्री, लॉन्च डेट और डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स आए सामने
वहीं बात करें Galaxy S22 Plus और S22 स्मार्टफोन के डिजाइन की यह Galaxy S21 सीरीज के तरह होंगे, जिसमें 50MP कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सैमसंग के अपकमिंग तीनों स्मार्टफोन अलग अलग मार्केट में Snapdragon 8 Gen 1 SoC और Exynos 2200 SoC के साथ में पेश किए जाएंगे। यह भी पढ़ें : कंप्यूटर पर भी मिलेगा Google Play Games का मजा, बीटा टेस्टिंग के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 9RT की पहली झलक