Samsung Galaxy S23 को मिला इंडियन सर्टिफिकेशन, पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च

Highlights
  • Samsung Galaxy S23 series साल 2023 की शुरूआत में लॉन्च होगी।
  • सैमसंग गैलेक्सी ए23 भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर लिस्ट हो गया है।
  • सीरीज़ में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra लॉन्च होंगे।

Samsung Galaxy S23 series का इंतजार भारत सहित विश्व भर में बेसब्री से किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये फोन फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे। कल ही इसी सीरीज का अल्ट्रा मॉडल चीन की सर्टिफिकेशन साइट टेना पर सर्टिफाइड हुई थी वहीं आज इसे भारत सरकार मानकर बीआईएस पर देखा गया है। यहां पर Samsung Galaxy S23 को लिस्ट किया गया है। ऐसे में यही उम्मीद कर रहे हैं कि ग्लोबल लॉन्च के साथ ही यह फोन भारत में भी उपलब्ध होगा। हालांकि यहां से कोई स्पेसिफिकेशन नहीं लीक हुआ है लेकिन मॉडल नंबद देखा जा सकता है। वैसे इस फोन को लेकर अब तक कई लीक्स आए हैं जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है यह एस23 मॉडल कितना पावरफुल होगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए23 इस सीरीज़ का बेस मॉडल होगा। इस स्मार्टफोन को SM-S911B/DS मॉडल नंबर के साथ बीआईएस पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में हालांकि फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आई है लेकिन सर्टिफिकेशन साइट ने यह जरूर साफ कर दिया है कि सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद इंडियन मार्केट में भी एंट्री ले लेगी। विभिन्न लीक्स और सर्टिफिकेशन्स में Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Ultra की कई डिटेल्स सामने आ चुकी है जिनका जिक्र आगे किया गया है। यह भी पढ़ें: नहीं खरीदने Chienese Smartphones तो ये हैं बेस्ट नॉन चाइनीज मोबाइल, तगड़े प्रोसेसर साथ मिलेंगी जबरदस्त खूबियां

Samsung Galaxy S23 specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस23 को लेकर बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। प्रोसेसिंग के लिए इस सैमसंग फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिए जाने की बात भी रिपोर्ट्स व लीक्स में सामने आई है। Samsung Galaxy S23 का 8जीबी रैम वेरिएंट सामने आ चुका है जिसके साथ 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज दी जाएगी।

Samsung Galaxy S23 Series Launch details and specifications leaked

Samsung Galaxy S23 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 10 मेगापिक्सल का थर्ड लेंस देखने को मिल सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस23 को 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,900एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में कही गई है। यह भी पढ़ें: 12GB RAM और 120W चार्जिंग वाला iQOO Neo 7 5G आ रहा है इंडिया, मिडबजट में मिलेगा बेहतरीन ऑप्शन

Samsung Galaxy S23 Ultra specifications

बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 1440 x 3088 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच स्क्रीन पर लॉन्च होगा जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 3.36गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक की रैम मैमोरी और 1टीबी तक की स्टोरेज पर लॉन्च हो सकता है

Samsung Galaxy S23 Series Launch details and specifications leaked

Samsung Galaxy S23 Ultra में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसके साथ 108 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकते हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इस सैमसंग फोन को 4,885एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

LEAVE A REPLY