सैमसंग ने घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 1 फरवरी को अपनी नई ‘एस30’ सीरीज़ पर से पर्दा उठा देगी। ऑफिशियल तो नहीं है लेकिन उम्मीद है कि सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इंडिया में इस सैमसंग सीरीज़ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इसी को देखते हुए कंपनी ने Galaxy S23 series को भारत में भी प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Since you always need more wow in your photos…
Don’t wait for Galaxy Unpacked. Pre-reserve your next Galaxy now: https://t.co/mri3zr0IC6. #SamsungUnpacked pic.twitter.com/mqHniWB3IT— Samsung India (@SamsungIndia) January 11, 2023
कहां होगी Galaxy S23 series की प्री-बुकिंग
Samsung Galaxy S23 series 1 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगी तथा इसे आज से ही देश में प्री-रिजर्व किया जा सकता है। कंपनी की ओर से एस23 सीरीज़ को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। साफ हो गया है कि 1 फरवरी को लॉन्च के बाद यह फ्लैगशिप सैमसंग सीरीज़ शॉपिंग साइट अमेजन पर ही बिकेगी। Galaxy S23 series Pre-Reserve शुरू करने के साथ ही कंपनी ने ऑफर्स भी जारी कर दिए हैं जिनकी डिटेल आगे दी गई है।
Galaxy S23 पर मिलेंगे ये ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए23 सीरीज़ को प्री-रिजर्व करने पर कंपनी की ओर से 6,999 रुपये का samsung.com कूपन दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ 5,000 रुपये के अतिरिक्त बेनिफिट भी ग्राहकों को प्राप्त होंगे। Galaxy S23 series को रिजर्व करने के दौरान यूजर को 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा तथा यह पैसा भी फोन खरीद के दौरान उसकी कीमत में अडजेस्ट कर दिया जाएगा।
इन सबके अलावा Samsung Shop App के जरिये सीरीज़ को प्री रिजर्व करने के लिए अगर प्रकिया अपनाई जाती है तो यूजर 2000 रुपये का वेलकम वाउचर और 2% लॉयल्टी प्वाइंट भी प्राप्त होगा। शॉपिंग साइट अमेजन की बात करें तो यहां भी आपको Samsung Galaxy S23 series प्री-रिजर्व करने पर 1,999 रुपये चुकाने होंगे। लेकिन शॉपिंग साइट की ओर से 5,000 रुपये का Amazon Pay cashback भी दिया जाएगा। जरूर पढ़ें – Flagship Phones in 2023: इस साल इंडिया में लॉन्च होंगे ये पावरफुल स्मार्टफोन, देखते ही करेगा खरीदने का मन
Samsung Galaxy S23 series लॉन्च डिटेल
सैमसंग अपनी नई फ्लैगशिप फोन सीरीज़ को 1 फरवरी के दिन दुनिया के सामने पेश करेगी। कंपनी ने इसे Galaxy Unpacked 2023 का नाम दिया है। यह ईवेंट सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होगा। स्थानिय समयानुसार गैलेक्सी अनपैक्ड 1 फरवरी को सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगा जो भारतीय समयानुसार रात के 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस ईवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी सैमसंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव देखा जा सकेगा।