फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की बात की जाए तो सैमसंग की गैलेक्सी एस सीरीज़ का नाम टॉप लिस्ट में आता है। कंपनी की Samsung Galaxy S22 सीरीज़ भारतीय बाजार में कई रिकॉर्ड बना चुकी है और अब Samsung Galaxy S23 सीरीज़ भी एडवांस टेक्नोलॉजी और हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ तैयार हो रही है। Samsung Galaxy S23 Series Launch Timeline से पर्दा उठ रहा है और खबर आ रही है कि पावरफुल गैलेक्सी एस23 सीरीज़ फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में लॉन्च होगी।
Samsung Galaxy S23 Series Launch
सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज़ लॉन्च को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह फ्लैगशिप सैमसंग स्मार्टफोन सीरीज़ फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में कंपनी अमेरिका में Samsung Unpacked event का आयोजन करेगी और इसी के मंच से Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च होगी। चर्चा है कि इस सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 Plus और Samsung Galaxy S23 Ultra लॉन्च होंगे।
Samsung Galaxy S23 5G
सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज़ का बेस मॉडल Samsung Galaxy S23 5G होगा। अभी तक सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह मोबाइल फोन 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली बताई गई है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी।
Samsung Galaxy S23 5G फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह चिपसेट सीरीज़ के अन्य मॉडल्स Samsung Galaxy S23 Plus और S23 Ultra में भी देखने को मिल सकता है। वहीं लीक की मानें तो गैलेक्सी एस23 5जी फोन 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा तथा 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 16जीबी रैम मैमोरी दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S23 5G में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। इस फोन की बैक कैमरा डिटेल्स तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन Samsung Galaxy S23 Ultra को लेकर कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। बहरहाल सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज़ से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने आने का इंतजार अभी किया जा रहा है।