Samsung Galaxy S23 सीरीज़ 1 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें सभी मॉडल का नाम और क्या हो सकता है प्राइस

Highlights
  • Samsung Galaxy S23 series 1 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है।
  • इस दिन Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।
  • इंडिया में गैलेक्सी एस23 सीरीज़ की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

1 फरवरी को Galaxy Unpacked 2023 event है जिसके मंच से सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज़ बाजार में उतारी जाएगी। यह ईवेंट सैमसंग का सबसे बड़ा आयोजन है जिसेके मंच से Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। आगे हमनें गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट डिटेल्स से लेकर गैलेक्सी एस23 सीरीज़ की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और सेल से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

Samsung Galaxy S23 series कब लॉन्च होगी

Galaxy Unpacked 2023 ईवेंट के मंच से यह नई फ्लैगशिप फोन सीरीज़ 1 फरवरी को मार्केट में एंट्री लेगी। यह लॉन्च ईवेंट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होगा। स्थानिय समयानुसार गैलेक्सी अनपैक्ड 1 फरवरी को सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगा जो भारतीय समयानुसार रात के 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। भारतीय समयानुसार यह ईवेंट रात के 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस ईवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी सैमसंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव देखा जा सकेगा।

samsung galaxy s23 series launching on 1 february know price specifications details in hindi

इंडिया में कैसे करें गैलेक्सी एस23 सीरीज़ की प्री-बुकिंग

Samsung Galaxy S23 series को खरीदने की इच्छा रखने वाले मोबाइल यूजर 1,999 रुपये चुका कर इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर फोन प्री-रिजर्व कर सकते हैं। खरीद के दौरान यह पैसा फोन की कीमत में अडजेस्ट कर दिया जाएगा। रिजर्वेशन करने पर 6,999 रुपये का samsung.com कूपन और 5,000 रुपये के अतिरिक्त बेनिफिट ग्राहकों को प्राप्त होंगे। Samsung Shop App पर 2000 रुपये का वेलकम वाउचर और 2% लॉयल्टी प्वाइंट भी प्राप्त होगा। इसी तरह 5,000 रुपये का Amazon Pay cashback भी दिया जाएगा।

samsung galaxy s23 series launching on 1 february know price specifications details in hindi

Samsung Galaxy S23 Price

लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। बेस मॉडल में 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी जिसकी कीमत $799 डॉलर होगी। वहीं बड़े वेरिएंट को 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा और इसका प्राइस $849 डॉलर होगा। भारतीय करंसी अनुसार यह कीमत क्रमश: 64,900 रुपये और 69,000 रुपये के करीब है।

Samsung Galaxy S23+ Price

गैलेक्सी ए23+ की बात करें तो लीक के मुताबिक इस फोन के मैमोरी वेरिएंट्स भी वनीला मॉडल जैसे ही होंगे। फोन का 8GB RAM + 128 GB storage वेरिएंट $999 डॉलर में तथा 8GB RAM + 256GB storage वेरिएंट $1049 डॉलर में लॉन्च होगा। यह प्राइस तकरीबन 81,000 रुपये और 85,000 रुपये है।

Samsung Galaxy S23 Ultra Price

सीरीज़ के सबसे बड़े अल्ट्रा मॉडल को तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है। कीमत की बात करें तो 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट $1,249 डॉलर (तकरीबन 1,01,499 रुपये), 12जीबी रैम+ 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट $1349 (तकरीबन 1,09,499 रुपये) और 12जीबी रैम + 1टीबी स्टोेरेज वेरिएंट $1499 (तकरीबन 1,21,800 रुपये) में लॉन्च हो सकता है।

samsung galaxy s23 series launching on 1 february know price specifications details in hindi
S22 Ultra

Samsung Galaxy S23 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस23 को लेकर बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। प्रोसेसिंग के लिए इस सैमसंग फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिए जाने की बात भी रिपोर्ट्स व लीक्स में सामने आई है। Samsung Galaxy S23 का 8जीबी रैम वेरिएंट सामने आ चुका है जिसके साथ 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज दी जाएगी।

samsung galaxy s23 series launching on 1 february know price specifications details in hindi

Samsung Galaxy S23 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 10 मेगापिक्सल का थर्ड लेंस देखने को मिल सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस23 को 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,900एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में कही गई है।

Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications

बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 1440 x 3088 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच स्क्रीन पर लॉन्च होगा जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 3.36गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक की रैम मैमोरी और 1टीबी तक की स्टोरेज पर लॉन्च हो सकता है

samsung galaxy s23 series launching on 1 february know price specifications details in hindi

Samsung Galaxy S23 Ultra में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसके साथ 108 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकते हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इस सैमसंग फोन को 4,885एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

LEAVE A REPLY