Samsung ने आज अपने सबसे बड़े अनपैक्ड इवेंट 2023 (Unpacked Event 2023) के दौरान Samsung Galaxy S23 सीरीज को पेश कर दिया है। यह कंपनी की प्रीमियम सीरीज है, जिसके अंदर कंपनी ने एक साथ तीन फोन्स- Samsung Galaxy S23 5G, Galaxy S23 Plus 5G और Galaxy S23 Ultra 5G को पेश किया है। अगर बात करें इस सीरीज के सबसे पावरफुल फोन गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की तो इसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। आइए आगे आपको इस आर्टिकल में हम Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी देते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने गेलेक्सी S22 अल्ट्रा की तरह ही इस बार Galaxy S23 Ultra के साथ S-Pen दिया है। वहीं, अगर लुक और डिजाइन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा पिछले साल आए S22 अल्ट्रा की तरह ही दिखता है। फोन के फ्रंट पर बीच में होल-पंच फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन के रियर पर चार बड़े कैमरा होल के साथ एक फ्लैश देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन के राइट साइड में पवार व वाल्यूम रॉकर बटन हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुए लॉन्च, देखें डिटेल्स शानदार डिसप्ले: सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, गेम मोड में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2, विजन बूस्टर और टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट के साथ 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिसप्ले से लैस है। इसके अलावा फोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। दमदार प्रोसेसर: Samsung Galaxy S23 Ultra में Adreno GPU के साथ पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है।कॉन्फिगरेशन के तौर पर इसमें एक प्राइम कोर, चार परफॉर्मेंस कोर और एफिशिएंसी कोर शामिल हैं, जो कि हाई क्लॉक स्पीड के साथ ट्यून किए गए हैं। साथ यह सुपर कोर में ARM का नया Cortex-X3 है और यह 3.2GHz पर चलता है। वहीं, चिपसेट में अन्य दो क्लस्टर क्रमशः 2.8GHz और 2.0GHz पर क्लॉक किए गए हैं। रैम/स्टोरेज और ओएस: इस फोन को चार मॉडल्स में पेश किया गया है। कंपनी ने फोन को 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, और 12GB + 1TB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। वहीं, हैंडसेट एंडरॉयड 13 बेस् वनयूआई 5.1 कस्टम स्किन पर कार्य करता है। अनोखा कैमरा: Samsung Galaxy S23 Ultra के रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअअप में f/1.7 अपर्चर के साथ 200MP Samsung HP2 प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP ultra-wide कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP telephoto lens और f/4.9 अपर्चर व 10x आप्टिकल जूम के साथ 10MP का एक और telephoto lens है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। पावरफुल बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन: Samsung Galaxy S23 Ultra का साइज 78.1 X 163.4 X 8.9mm और वजन 234 ग्राम है। इसके अलावा फोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलैस पावरशेयर और फास्ट वायरलैस चार्जिंग 2.0 से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।Samsung Galaxy S22 Ultra 5G का लुक
Samsung Galaxy S23 Ultra specifications