
Samsung Galaxy S23 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – सीधे सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की स्पेसिफिकेशन्स की ही बात करें तो लिस्टिंग के अनुसार यह मोबाइल फोन 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1440 x 3088 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की लार्ज डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। फोन की स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी। इसमें 16.7एम कलर सपोर्ट भी मिलेगा।
रैम/स्टोरेज – इसके रैम व स्टोरेज डिटेल्स भी टेना पर सामने आ गई है। सर्टिफिकेशन्स साइट पर फोन को 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो टेना पर यह स्मार्टफोन 256जीबी स्टोरेज, 512जीबी स्टोरेज और 1टीबी स्टोरेज के साथ सामने आया है।
प्रोसेसर – सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने का खुलासा टेना पर हो गया है। यहां पर स्मार्टफोन में 3.36GHz, 2.8GHz और 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले कोर दिए जाने की बात कही गई है। जीपीयू डिटेल्स देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि Galaxy S23 Ultra को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के रियर पैनल पर आपको क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का मेन सेंसर 200 मेगापिक्सल का होगा जबकि इसके साथ 108 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल सेंसर दिए जा सकते हैं जो वाइड एंगल, टेलीफोटो और मैक्रो लेंस हो सकते हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
बैटरी – Samsung Galaxy S23 Ultra को 4,885एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टेना पर इस फोन का डायमेंशन 163.4 x 78.1 x 8.9एमएम और वजन 233ग्राम बताया गया है। बताते चलें कि सर्टिफिकेशन में यह सैमसंग स्मार्टफोन SM-S9180 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है जिसकी जानकारी हमें जीएसएम एरिना वेबसाइट के जरिये मिली है।