Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: सैमसंग ने अपने Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy S23 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Galaxy S23, Galaxy S23+, और Galaxy S23 Ultra पेश किए गए हैं। इनमें से कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra है, जिसका मार्केट में सीधा कॉम्पीटिशन Apple iPhone 14 Pro Max के साथ होना है। यहां हम आपको इन दोनों प्रीमिमय स्मार्टफोन के एक-एक स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का कम्पेयर कर बताएंगे कि आपके लिए सबसे बेस्ट प्रीमियम फ़ोन कौन-सा है।
Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max
Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: प्रोसेसर
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि iPhone 14 Pro Max में Apple का A16 Bionic चिपसेट मिलता है। दोनों ही प्रोसेसर टॉप ऑफ द लाइन परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट में 2 कोर ज्यादा हैं और यह AnTuTu 9 में बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में रियल टाइम रे ट्रेसिंग के साथ-साथ Vapor Cooling Chamber दिया गया है जो दमदार गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखता है। हालांकि Apple के प्रीमियम फोन में Vapor Cooling Chamber नहीं मिलता है। आईफोन 14 प्रो मैक्स में डिवाइस को ठंडा रखने के लिए ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल किया गया है।
Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: डिस्प्ले और साइज
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8-इंच का Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन 3088×1440 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 500ppi है। वहीं iPhone 14 Pro Max में 6.7-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2796×1290 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 460ppi है।
दोनों स्मार्टफ़ोन में 120Hz तक वेरिएबल रिफ़्रेश रेट और HDR10 का सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy S23 Ultra और iPhone 14 Pro Max के वजन की बात करें तो यह करीब-करीब एक जैसा है, जो क्रमश: 234 ग्राम और 240 ग्राम है।
Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: कैमरा
Samsung ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा में जबरदस्त अपग्रेड किया है। Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा 200MP का है। इसमें नए एडेप्टिव पिक्सल सुपर HDR और डिटेल इन्हेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। Apple के iPhone 14 Pro Max की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सिस्टम मिलता है।
iPhone 14 Pro max में भले ही Samsung Galaxy S23 Ultra के मुकाबले कम मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो, लेकिन यह मार्केट में मौजूद बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है। वहीं Apple में सबसे ज्यादा 4K60 रेजलूशन वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra का इंडिया प्राइस, देखें यहां
Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: बैटरी लाइफ
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं iPhone 14 Pro Max में 4323mAh की बैटरी मिलती है। सैमसंग के फोन में भले ही ज्यादा क्षमता की बैटरी मिलती हो लेकिन हम जानते हैं कि iPhone अपनी बेहतर बैटरी मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यह तो रियल वर्ल्ड टेस्ट में ही पता चलेगा कि कौन सा फोन बेस्ट होगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुए लॉन्च, देखें डिटेल्स
Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: कीमत
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो भारत यह 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं Apple iPhone 14 Pro Max को भारत में 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।