पिछले महीने ही कोरियन कंपनी सैमसंग ने मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के प्री ईवेंट में अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी एस9 और एस9+ अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश किए थे। अंर्तराष्ट्रीय अनावरण के कुछ दिनों बाद ही सैमसंग ने इस दोनों मॉडल को इंडियन बाजार में लॉन्च किए जाने की घोषणा कर दी थी। वहीं अब कल यानि 6 मार्च को सैमसंग फैन्स का यह इंतजार खत्म होने वाला है। कल दोपहर 2 बजे सैमसंग की ओर से एक ईवेंट का आयोजन किया जाना है और इसी समारोह से गैलेक्सी एस9 और एस9+ भारतीय बाजार में कदम रखेंगे।सैमसंग के दो टॉप सेलिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 मैक्स और जे7 प्रो की कीमत में हुई भारी कटौती
सैमसंग इंडिया की ओर से 6 मार्च को राजधानी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिये गैलेक्सी एस9 और एस9+ भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि अंर्तराष्ट्रीय बाजार में गैलेक्सी एस9 फोन मॉडल 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी के 3 स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुए हैं लेकिन भारतीय बाजार में सैमसंग अपने फोन के 64जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही लॉन्च करेगी।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। इन्हें सैमसंग की आॅफिशियल वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट पर फ्लिपकार्ट और एयरटेल ऐप पर भी बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। सैमसंग की आॅफिशियल वेबसाइट पर सिर्फ 2,000 रुपये चुका कर सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ को लॉन्च होने व सेल के लिए उपलब्ध होने के पहले ही बुक किया जा सकता है।
सैमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमत तथा देश में इनकी सेल को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन 91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन 16 मार्च से देश में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एस9 का 64जीबी मॉडल 62,500 रुपये के एमआरपी तथा 256जीबी मॉडल 71,000 रुपये के एमआरपी पर उपलब्ध हो सकता है।
7 मार्च को लॉन्च होगा शाओमी का नया स्मार्ट टीवी, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत आई सामनें
इसी तरह गैलेक्सी एस9+ का 64जीबी मैमोरी वेरिएंट 70,000 रुपये के एमआरपी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 79,000 रुपये के एमआरपी पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल फोन की पुख्ता कीमत व उपलब्धता के लिए 6 मार्च दोपहर 2 बजे तक का इंतजार करना होगा।