कुछ दिनों पहले ही सैमसंग के खेमे से खबर आई थी कि कंपनी के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 को एक चीनी बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। इस लीक के बाद गैलेक्सी एस9 के जल्द ही सामनें आने के चर्चे बढ़ गए थे। वहीं अब सामनें आई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग अपने इस फोन को नया साल शुरू होते ही विश्व स्तर पर पेश कर देगी तथा जनवरी माह में ही यह फोन विभिन्न बाजरों में सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग एलजी के स्मार्टफोन जी7 को टक्कर देने के लिए गैलेक्सी एस9 को इतनी जल्दी लॉन्च कर रही है।
बिजनेस कोरिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सैमसंग कंपनी अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 साल 2018 की शुरूआत में जनवरी माह में लॉन्च करेगी। यही वो समया होगा जब एलजी भी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी7 बाजार में उतारेगी। ये दो बड़े फोन लॉस वेगास में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस 2018) के मंच से पेश किए जाएगे।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9 को लेकर सामनें आ रहे लीक्स पर गौर करें तो एस9 जहां 5.8 इंच की कर्व्ड ऐज़ सुपर एमोलेड डिसप्ले होगी वहीं एस9 प्लस मॉडल 6.2 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च होगा। दोनों ही मॉडल में ‘इनफिनिटी’ डिसप्ले देखने को मिलेगी। एस9 को 4जीबी रैम तथा एस9 प्लस को 6जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है।
वनप्लस और शाओमी को टक्कर देने आ रहा है आॅनर 7एक्स, 5 दिसंबर को होगा लॉन्च
सैमसंग के इन दोनों ही फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर लॉन्च होगा जिसके साथ फोन के ओरिजनल मॉडल में जहां एक्सनोस 9810 चिपसेट दिया जा सकता है वहीं इसके प्लस मॉडल में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक पैनल पर होगा तथा ये दोनों मॉडल 3.5एमएम जैक से लैस होंगे।