Samsung Galaxy Tab A8 (2021) टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy Tab A8 टैब ग्लोबल मार्केट में दिसंबर में लॉन्च हो गया है। सैमसंग का यह टैबलेट कुछ हफ्तों पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर लिस्ट किया गया था। Samsung Galaxy Tab A8 (2021) को भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के लेटेस्ट अफोर्डेबल टैबलेट की मार्केट में सीधी टक्कर Realme Pad, Nokia Tab, और लेनेवो के बजट टैबलेट से होनी है।
Samsung Galaxy Tab A8 (2021) की कीमत
Samsung Galaxy Tab A8 टैबलेट को भारत में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट की सेल 17 जनवरी से शुरू होगी। सैमसंग के इस टैब को Amazon, Flipkart, Samsung e-store, और देशभर के ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने इस टैबलेट पर कई इंट्रोडक्टरी ऑफर भी रखें हैं। बॉयर्स को कार्ड पेमेंट पर 2000 रुपये का कैशबैक और 999 रुपये में बुक कवर ऑफर किया जा रहा है। लेटेस्ट Tab A8 को ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर में पेश किया गया है।
वेरिएंट्स (Wi-Fi ओनली) | कीमत |
3GB+32GB | 17,999 रुपये |
4GB+64GB | 19,999 रुपये |
LTE वेरिएंट्स | कीमत |
3GB+32GB | 21,999 रुपये |
4GB+64GB | 23,999 रुपये |
Samsung Galaxy Tab A8 (2021) के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Tab A8 (2021) टैबलेट में 10-5-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ और आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। स्लीक डिज़ाइन के साथ आने वाला सैमसंग के इस टैबलेट की मोटाई मात्र 6.9mm और वजन करीब 500 ग्राम है। बड़ी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही सैमसंग के इस टैबलेट के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ओक्टा कोर UniSoC T618 SoC दिया गया है। यह टैबलेट 12nm प्रोसेस पर बना हुआ है। इस टैबलेट में ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU दिया गया है।यह भी पढ़ें : Motorola Razr 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च
Samsung ने फिलहाल ये नहीं बताया कि इस टैबलेट को भारत में किस कंफ्रीग्रेशन के साथ पेश किया है। हालांकि अमेजन में सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy Tab A8 (2021) टैब तीन कंफ्रीग्रेशन 3GB+32GB, 4GB+64GB, और 4GB+128GB में लिस्ट किया गया है। सैमसंग के इस टैबलेट में 7,040mAh की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके साथ ही सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 11 OS पर आधारित OneUI 3 स्किन पर रन करता है। इसके साथ ही यह टैब Samsung TV Plus, बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर, Samsung Kids, मल्टी विंडो सपोर्ट और Samsung Knox सिक्योरिटी सपोर्ट के साथ आता है। यह भी पढ़ें : Black Shark 5 गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस