91मोबाइल्स ने कुछ दिनों पहले ही एक्सक्लूसिव खबर छापते हुए बताया कि टेक कंपनी Samsung भारत में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के विस्तार की योजना बना रही है। इस खबर में रोचक बात यह थी कि सैमसंग अपनी ‘एम’ सीरीज़ में कोई स्मार्टफोन नहीं बल्कि एक टैबलेट डिवाईस जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह पहली बार है जब सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ में कोई टैबलेट लॉन्च होगा और इसे Samsung Galaxy Tab M62 नाम के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। वहीं आज फिर से हम एक एक्सक्लूसिव जानकारी लेकर आए हैं कि सैमसंग गैलेक्सी टैब एम62 का प्रोडक्शन भी इंडिया में शुरू हो गया है।
Samsung Galaxy Tab M62 को लेकर सैमसंग ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन 91मोबाइल्स को पुख्ता सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि गैलेक्सी टैब एम62 को प्रोडक्शन इंडिया में भी शुरू किया जा चुका है। इस टैबलेट डिवाईस का निर्माण नोएडा स्थित सैमसंग फैक्ट्री में हो रहा है और आने वाले कुछ ही दिनों में Galaxy Tab M62 का स्टॉक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। बहरहाल उम्मीद है कि अब कुछ ही दिनों में सैमसंग अपने इस आगामी डिवाईस पर से पर्दा उठाते हुए इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दे।
सैमसंग ने अपनी तक अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ में सिर्फ स्मार्टफोंस ही लॉन्च किए हैं लेकिन पहली बार कंपनी इस सीरीज़ में टैबलेट डिवाईस जोड़ने जा रही है। इस सीरीज़ में लो बजट से लेकिन मिडरेंज सेग्मेंट तक के मोबाइल शामिल है, ऐसे में आशा कर सकते हैं कि गैलेक्सी टैब एम62 को भी मिडबजट में ही लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल फिलहाल इस टैबलेट की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी अभी तक हमें नहीं मिल पाई है, लेकिन जल्द ही अन्य कोई डिटेल सामने आने पर पाठकों को सूचित किया जाएगा। यह भी पढ़ें : 8 जीबी रैम के साथ सामने आया Samsung Galaxy A52, स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ जल्द होगा लॉन्च
यह है सैमसंग की तैयारी
गौरतलब है कि कोरोना की वजह लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रॉम होम की डिमांड काफी बढ़ी है और डिजिटल एजुकेशन ने भी काफी जोर पकड़ा है। अब तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस अच्छे नहीं खुले हैं और ऑनलाइन ही लिया जा रहा है। ऐसे में बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस या यूं कहें कि टैबलेट की मांग काफी तेजी से बढ़ी है ऐसे में सैसमंग का यह अच्छा मूव कहा जाएगा। Samsung Galaxy Tab M62 के जरिये सैमसंग वाजिब दाम पर टैबलेट डिवाईस उपलब्ध करा सकती है।
वहीं दूसरी ओर Samsung Galaxy S21 को लेकर भी काफी लीक भी आ चुके हैं। वहीं सैमसंग द्वारा एम सीरीज में भी कई मॉडल लाने का प्लान है। इसमें Galaxy M12 और Gaalaxy M42 जैसे नाम प्रमुख हैं। वहीं ए सीरीज में Galaxy A72 की काफी चर्चा है। वहीं कुछ दिन पहले 91मोबाइल्स ने ही खबर दी थी कि कंपनी अपने ई सीरीज को फिर से लॉन्च करने का प्लान कर रही है और इसके तहत पहला फोन सैमसंग Galaxy E62 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि हो सकता है कि इस फोन को कंपनी Galaxy F62 नाम से भी लॉन्च कर दे। इस फोन के बारे में यह जानकारी है कि यह कंपनी का एक स्लिम फोन होगा जो बड़ी स्क्रिन के साथ बड़ी बैटरी में उपलब्ध होगा।