Samsung को लेकर आज सुबह ही खबर सामने आई थी जिसमें कंपनी के आगामी टैबलेट डिवाईस Galaxy Tab S6 की फोटोज़ को शेयर किया गया था। लीक के माध्यम से सामने आई इन फोटोज़ में Galaxy Tab S6 के फ्रंट और रियर पैनल की फोटो दिखाई गई थी जिससे सैमसंग टैबलेट डिवाईस की लुक और डिजाईन का खुलासा हुआ था। वहीं अब इस जानकारी को चार कदम और आगे बढ़ाते हुए 91मोबाइल्स के पास Galaxy Tab S6 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आ गई है।
91मोबाइल्स को Samsung Galaxy Tab S6 की स्पेसिफिकेशन्स की एक्सक्सूसिव जानकारी मिली है। पुख्ता सूत्रों के हवाले से आई इस एक्सक्लूसिव डिटेल से यह साफ हो गया है कि Galaxy Tab S6 सैमसंग द्वारा अभी तक लॉन्च किए सभी टैबलेट डिवाईसेज़ में सबसे पावरफुल टैबलेट होगा। आपको बता दें कि Samsung Galaxy Tab S6 डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा जो S Pen के साथ बाजार में कदम रखेगा।
एक्सक्लूसिव स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Tab S6 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह टैबलेट डिवाईस क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट डिवाईस को 8जीबी रैम और 6जीबी रैम मैमोरी के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। वहीं स्टोरेज के लिए इनमें 128जीबी इंटरनल मैमोरी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M60 की वीडियो हुई लीक, 48MP + 16MP रियर कैमरे की मिली जानकारी
हमें मिली जानकारी के मुताबिक Galaxy Tab S6 में सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया जाएगा और सैमसंग द्वारा इस टैबलेट को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया जाएगा। गौरतलब है कि Galaxy Tab S6 दुनिया का पहला टैबलेट डिवाईस होगा जिसमें इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। टैबलेट की फोटो में डुअल रियर कैमरे की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। वहीं हमें मिली सूचना के अनुसार Galaxy Tab S6 में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy Tab S6 में सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार Galaxy Tab S6 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। फोन की बैटरी एमएएच की जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन सूत्र के मुताबिक सैमसंग टैबलेट की बैटरी 15 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम होगी। वहीं Samsung Galaxy Tab S6 में चार AKG-tuned स्पीकर्स भी दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : 4,230एमएएच बैटरी के साथ 15 जुलाई को लॉन्च होगा Realme 3i, 4जीबी रैम से होगा लैस
Samsung Galaxy Tab S6 के लॉन्च की जानकारी हालांकि अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाईस Samsung Galaxy Note 10 के साथ अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि Galaxy Note 10 आने वाली 7 अगस्त को टेक मंच पर दस्तक देगा।