Samsung ने पिछले महीने ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपने टैबलेट डिवाईसेज़ की गिनती बढ़ाते हुए Galaxy Tab S6 लॉन्च किया था। यह टैबलेट एक हाईएंड डिवाईस है जो फ्लैगशिप सेग्मेंट में आता है। Samsung की ओर से Galaxy Tab S6 को फिलहाल अमेरिकी बाजार में उतारा गया था, लेकिन अब यह डिवाईस भारतीय बाजार में भी दस्तक देने वाला है। Samsung इंडिया ने Galaxy Tab S6 को इंडियन पोर्टल पर टीज़ कर दिया है तथा यह टैबलेट भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट हो गया है। कंपनी ने टैब की लॉन्च डेट से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है लेकिन जल्द ही Galaxy Tab S6 भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Tab S6 को 16:10 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2560 × 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 10.5-इंच की WQXGA सुपर ऐमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह टैबलेट एंडरॉयड 9 पाई आधारित वनयूआई 1.5 से लैस हो जो 7एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस डिवाईस में एड्रेनो 640 जीपीयू भी मौजूद है।
Galaxy Tab S6 अंर्तराष्ट्रीय मंच पर दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ था जिनमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम शामिल थी। ये रैम वेरिएंट्स 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। वहीं फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S6 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें : 64MP कैमरा और 8GB रैम के साथ भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Note 8 Pro
Samsung Galaxy Tab S6 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए इसमें वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस ऑप्शन हैं। वहीं, सैमसंग ने इसमें गेम बूस्टर दिया है जो गेमिंग की परर्फोमेंस को बेहतर करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां टैब में इन-डिसप्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,040mAh की बैटरी सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Tab S6 के साथ शानदार फीचर्स वाला S-Pen भी आता है। इस डिवाईस में AKG-tuned क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं जो डाल्बी एटमॉस सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने इस डिवाईस को Samsung DeX फीचर के साथ पेश किया है वहीं Galaxy Tab S6 में यूएसबी टाईप सी पोर्ट मौजूद है। इस टैबलेट डिवाईस का डायमेंशन 244.5 x 159.5 × 5.7एमएम और वज़न 420 ग्राम है। बहरहाल Galaxy Tab S6 के इंडिया लॉन्च के लिए Samsung द्वारा तारीख घोषित किए जाने का इंतजार किया जा रहा है।
कीमत
अमेरिका में Galaxy Tab S6 के Wi-Fi only मॉडल को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इस डिवाइस के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत $649 (लगभग 44,780 रुपए) और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत $729 (लगभग 50,290 रुपए) है।