Samsung कंपनी आने वाली 9 फरवरी को टेक मंच पर अपने नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाली है। इस दिन सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज़ मार्केट में दस्तक दे सकती है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस सीरीज़ में शामिल होने वाले डिवाईसेज़ की जानकारी नहीं दी है लेकिन चर्चा है कि सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy Tab S8, Samsung Galaxy Tab S8 Plus और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं अब एक लीक में लॉन्च से पहले ही इस सीरीज़ का प्राइस सामने आ गया है।
Samsung Galaxy Tab S8 Series Price
रिपोर्ट के जरिये सामने आई डिटेल्स के अनुसार Samsung Galaxy Tab S8 को 970 यूरो में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 82,000 रुपये के करीब होगी। इसी तरह Samsung Galaxy Tab S8+ को 999 यूरो यानी तकरीबन 84,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसी तरह Samsung Galaxy Tab S8 Ultra सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल होगा जिसका प्राइस 1699 यूरो बताया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 1,44,000 रुपये के करीब होगा।

Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज़ की डिसप्ले
लीक के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 को 11 इंच की एलटीपीएस टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली होगी। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली बताई गई है। इसी तरह गैलेक्सी टैब एस8+ में 2800 x 1752 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 12.4 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो 120हर्ट़्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा में 2960 x 1848 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 14.6 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दिए जाने की बात लीक में सामने आई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी।
Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज़ की बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज़ लार्ज डिसप्ले के साथ ही बड़ी व पावरफुल बैटरी भी सपोर्ट करेगी। लीक की मानें तो सीरीज़ के बेस मॉडल यानी Samsung Galaxy Tab S8 में 8,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसी तरह Samsung Galaxy Tab S8+ को 10,090एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है तथा Samsung Galaxy Tab S8 Ultra को 11,200एमएएच की तगड़ी बैटरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।