Mobile Phone के बाजार में इस वक्त Samsung उन चुनिंदा ब्रांड्स में शुमार होता है, जिनका नाम न सिर्फ बड़ा है बल्कि पुराना और भरोसेमंद भी है। आज सैमसंग लो बजट स्मार्टफोन से लेकर फ्लैगशिप डिवाईस लॉन्च कर रहा है। मार्केट की डिमांड और यूजर्स के शौक के चलते सैमसंग कंपनी सिर्फ SmartPhone तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्रीमियम क्वॉलिटी के Smart Products भी लेकर आ रही है। अपनी इसी पहचान और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए सैमसंग ने टेक मंच पर धमाकेदार प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। आज आयोजित हुए Galaxy Unpacked Event में कंपनी की ओर से Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Samsung Galaxy Z Flip3 5G के साथ ही Samsung Galaxy Bud2 और Samsung Galaxy Watch 4 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। ये चारों सैमसंग प्रोडक्ट कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं जो आने वाले दिनों भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। आगे हमने इनके जिनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत व सेल उपलब्धता का ब्यौरा आगे दिया है।
Samsung Galaxy Z Fold 3 5G
सैमसंग का यह फोल्डेबल डिवाईस डुअल डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ है। फोन में 2208 × 1768 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 7.6 इंच की QXGA+ AMOLED प्राइमरी स्क्रीन दी गई है तथा 832 × 2268 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2 इंच की एचडी+ AMOLED सेकेंडरी स्क्रीन मौजूद है। यह सैमसंग फोन क्वॉलकॉम के 5जी सपोर्ट करने वाले पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में डुअल 4,400एमएएच बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy Z Fold3 5G फोन को नोट डिवाईस में दिए जाने वाले S-Pen के साथ लॉन्च किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए यह फोल्डेबल फोन 5 कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा और एफ/1.8 अपर्चर वाला 4 मेगापिक्सल का अंडर-डिसप्ले कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Z Flip3 5G
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप3 भी दो डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें एक स्क्रीन फोन के पूरी खुलने पर नज़र आती है तथा दूसरी स्क्रीन फोन के बंद होने पर दिखाई देती है। प्राइमरी डिसप्ले का साईज़ 6.7 इंच है जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाले एमोलेड पैनल पर बनी है। वहीं फोन की सेकेंडरी का साईज़ 1.9 इंच और इसे भी एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। Samsung Galaxy Z Flip3 में भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है जो 5जी सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 5G स्मार्टफ़ोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।पावर बैकअप के लिए यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिेंग तकनीक वाली 3300एमएएच डुअल बैटरी सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Watch4
सैमसंग ने अपनी इस स्मार्टफोन को दो मॉडल्स में पेश किया है। एक Samsung Galaxy Watch4 और दूसरी Watch4 Classic. ये घड़ियां दो साईज में लाई गई हैं जिनमें 40mm और 44mm डॉयल शामिल है। 40एमएम स्मार्टवॉच में जहां 1.2 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है वहीं 44एमएम स्मार्टवॉच 1.4 इंच की डिसप्ले सपोर्ट करती है। दोनों ही मॉडल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं।
यें Samsung smartwatche वनयूाअई पर पेश की गई हैं जो सैमसंग के ही Exynos W920 प्रोसेसर पर काम करती हैं। Samsung Galaxy Watch4 मॉडल 1.5जीबी की रैम मैमोरी के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इनमें गूगल ऐप्स के साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स को भी एक्सेस किया जा सकता है। सैमसंग का दावा है कि कंपनी की स्मार्टवॉच 40 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम हैं।
Samsung Galaxy Buds2
म्यूजिक का शानदार अनुभव लेकर आए हैं सैमसंग गैलेक्सी बड्स2. ये ट्रूली वायरलेस इयरबड्स हैं जो कर्व्ड डिजाईन के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि Galaxy Buds2 अभी तक मार्केट में आए ईयरबड्स की तुलना में सबसे अधिक हल्क और साईज़ में छोटे हैं। सैमसंग ने अपने नए प्रोडक्ट को IPX2 रेटिंग के साथ लॉन्च किया है जो इन्हें पानी और पसीने से सुरक्षित रखता है।
Samsung Galaxy Buds2 को two-way speakers के साथ पेश किया गया है जो शानदा साउंड क्वॉलिटी प्रदान करते हैं। लंबे समय तक संगीत पर फिल्म का लुफ्त उठाने के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स2 को लान्ग लास्टिंग बैटरी के साथ पेश किया है। कंपनी के अनुसार नाइस कैंसलेशन फीचर के साथ जहां ये इयरबड्स 5 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम हैं वहीं नाइस कैंसलेशन (ANC) बंद करने पर 7.5 घंटे तक काम कर सकते हैं।