दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने अपनी घरेलू मार्केट (साउथ कोरिया) में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन को कंपनी ने Galaxy Jean2 और Galax Wide4 के नाम से पेश किया है। यह दोनों ही स्मार्टफोन Galaxy A20e और Galaxy A20 हैंडसेट के री-ब्रांडेड वर्जन हैं जो कुछ देशों में पेश किए जा चुके हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर और वॉटर ड्रॉप नॉच दी है।
Samsung Galaxy Jean2 and Galaxy Wide4 की कीमत
अगर बात करें कीमत की तो साउथ कोरिया में Galaxy Jean2 की कीमत KRW 253,000 (लगभग 14,900 रुपए) है जो कि KT ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर सेल किया जा रहा है। वहीं, फिलहाल कंपनी ने Galaxy Wide4 की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। यह दोनों ही डिवाइस ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आते हैं। इसे भी पढ़ें: Exclusive : 15 जून को इंडिया में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A80, कीमत होगी 39,990 रुपये
Samsung Galaxy Jean2 और Galaxy Wide4 की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो Samsung Galaxy Jean2 में 5.8-इंच एचडी+ इफिनिटी वी डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1,560 पिक्सल है। वहीं, Galaxy Wide4 में बड़ा 6.4-इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी वी डिसप्ले दिया गया है। दोनों ही फोन में कंपनी का ही एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy Jean2 और Galaxy Wide4 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर एफ/1.9 अपर्चर और 5-मेगापिक्सल सेकंडरी वाइड-एंगल लेंस है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल शूटर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आई Samsung Galaxy M40 की फुल स्पेसिफिकेशन्स, 11 जून को आएगा इंडिया
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। वहीं, दोनों ही फोन एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करते हैं। इसके अलावा Jean2 में 3,000एमएएच की बैटरी और सैमसंग Galaxy Wide4 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।