Samsung इन दिनों अपने Galaxy Z Fold और Galaxy Z Flip स्मार्टफोन के नए वेरिएंट पर काम कर रहा है। सैमसंग के ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हो सकते हैं। सैमसंग इस साल Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। सैमसंग फोल्डेबल सेग्मेंट में नंबर वन ब्रांड है। अब 91mobiles को अपकमिंग Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन के रेंडर मिले हैं। ये लीक स्टीव हेम्मरस्टोफर उर्फ OnLeaks ने शेयर किए हैं। Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन का डिजाइन पिछले वेरिएंट से मिलता जुलता होगा। सैमसंग का यह फोन मल्टीपल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy Z Flip 4 का डिजाइन
Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह Z Flip 3 की तरह होगा। सैमसंग के इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह पहले की तरह फ्लिप स्टायल में नौरो प्रोफाइल में पेश किया जाएगा। जब इसे अनफोल्ड किया जाएगा तो लंबी फ्लैक्सीबल डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। सैमसंग का यह फोन एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल के साथ पेश किया जा सकता है।
सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बॉटम में USB Type-C पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन, SIM ट्रे सेक्शन, और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। सैमसंग के Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा और सेकेंडरी स्क्रीन दिया है, जो टाइम, म्यूजिक प्लेयर, नोटिफिकेशन और दूसरी जानकारी दिखता है। Galaxy Z Flip 4 का फिलहाल ब्लू कलर वेरिएंट सामने आया है। यह भी पढ़ें : Google I/O 2022 : Pixel 6a स्मार्टफोन लॉन्च भारत में जल्द करेगा एंट्री, Pixel 7 और Android 13 भी किया टीज
OnLeaks ने 91mobiles को बताया कि Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन का साइज Galaxy Z Flip 3 के बराबर होगा। इस फोन में फोल्डेबल डिस्प्ले का साइज 6.7-इंच का होगा। इसके साथ ही फोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई की बात करें तो यह 165.1 x 71.9 x 7.2mm हो सकता है। Galaxy Z Flip 4 के स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल पर्दे में है। अटकलें है कि सैमसंग का यह फोन Snapdragon 8 Gen 1+ चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone(1) स्मार्टफोन के भारत लॉन्च पर लगी मुहर, Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध