सिर्फ 2000 रुपये में बुक करें Samsung Galaxy Z Fold 3 और Flip 3, फ्री मिलेंगे 2699 रुपये के Galaxy Smart Tag

Samsung कंपनी आने वाली 11 अगस्त को टेक मार्केट में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नए ‘फोल्ड’ और ‘फ्लिप’ फोन पेश करने जा रही है। कंपनी पहले की बता चुकी है कि ये नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 नाम के साथ बाजार में उतारे जाएंगे। 11 अगस्त को ग्लोबल लॉन्च के साथ ही ये दोनों डिवाईस भारतीय बाजार में भी ऑफिशियल कर दिए जाएंगे और आज से सैमसंग फैन व इंडियन यूजर इन दोनों स्मार्टफोंस को pre-reserve कर सकते हैं।

सैमसंग इंडिया ने Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 की pre-reservation भारत में शुरू कर दी है। रिसर्वेशन के साथ ही यूजर्स की स्मार्टफोन यूनिट कंपनी द्वारा आज ही फाईनल कर दी जाएगी। इन दोनों डिवाईसेज़ को प्री-रिसर्व करने के लिए 2,000 रुपये की रकम चुकानी होगी जिसके बाद ग्राहकों को ‘Next Galaxy VIP Pass’ प्राप्त होगा। फोन की रिसर्वेशन पर कंपनी की ओर से 2,699 रुपये के Galaxy Smart Tag मुफ्त दिए जा रहे हैं। वहीं टोकन मनी के रूप में दिए जा रहे 2,000 रुपये भी फोन की कीमत से घटा दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 का प्राइस

लीक की मानें तो Samsung Galaxy Z Fold 3 को भारत में 1,35,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर Samsung Galaxy Z Flip 3 का इंडियन प्राइस मार्केट में 80,000 से लेकर 90,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकता है। लीक में बताया गया है कि Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन को यूरोपियन बाजार में 1,899 यूरो में लॉन्च किया गया जा सकता है जो 1,67,000 रुपये के करीब है। इसी तरह Galaxy Z Flip 3 को 1,099 यूरो यानी तकरीबन 1,00,000 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi पहली बार बनी नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी, Samsung और Apple को छोड़ा पीछे

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कई जानकारियां लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन किसी किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है। माना जा रहा है कि Fold 3 स्मार्टफोन की कवर डिस्प्ले और फोल्डेबल डिस्प्ले एज टू एज हो सकती है जिसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। वहीं Galaxy Z Flip 3 का डिजाइन टिपिकल फ्लिप फोन की तरह होगा। नए Flip 3 फोन में बड़ा कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है जो डुअल टोन फिनिश के साथ पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि कवर डिस्प्ले का साइज 1.9 इंच हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 and Flip 3 pre-reservation starts in India at just rs 2000

Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन को Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं Samsung Galaxy Z Fold 3 को लेटेस्ट Snapdragon 888 Plus चिपसेट और S Pen सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन के बारे खबर है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा

LEAVE A REPLY