Samsung इन दिनों अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 पर काम कर रहा है। सैमसंग के ये दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन अगस्त में आयोजित होने वाले अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किए जा सकते हैं। 91mobiles ने कुछ दिनों पहले अपकमिंग Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर शेयर किए थे। डिजाइन की बात करें तो सैमसंग इनमें ज्यादा बदलाव नहीं करने वाली है। यानी ये पिछले साल के मॉडल की तरह होंगे। अब कई नई लीक रिपोर्ट में Galaxy Z Fold 4 के कैमरा डिटेल्स के बारे में जानकारी शेयर की जा रही है। ये जानकारी पॉपुलर टिपस्टर Ice Universe ने शेयर किए हैं।
टिपस्टर की माने तो Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जो 3X ज़ूम सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy Z Fold 4 कैमरा
Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन का प्राइमरी और वाइड एंगल लेंस Galaxy S22 और S22 Plus जैसा ही होगा। टिपस्टर ने दावा किया है कि सैमसंग के फोल्डेबल फोन में 3x जूम वाला टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यानी कुल मिलाकर कंपनी यूजर्स का फोटोग्राफी एक्सपीरियंस सुधारने पर काम करना चाहती है। फ़िलहाल रियर कैमरा सेटअप को लेकर जानकारी सामने नहीं आई हैं।
बात करें अगर पिछले साल के Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें LED फ्लैश PDAF, OIS का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही 2X ऑप्टिकल जूम वाला 12MP टेलीफोटो कैमरा लेंस भी मिलता है, जो 10X डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। सैमसंग का यह फोन 10MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Google I/O 2022 : Pixel 6a स्मार्टफोन लॉन्च भारत में जल्द करेगा एंट्री, Pixel 7 और Android 13 भी किया टीज
Samsung Galaxy Z Fold 4 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही इनर डिस्प्ले का साइज 7.6-इंच है। यह डिस्प्ले पिछले मॉडल की तुलना में छोटी है लेकिन यह चौड़ी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट के साथ और 4,400mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग की इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.0 कस्टम स्किन पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 4 का डिजाइन हुआ लीक, जानें सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की खास बातें
लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स