सितंबर महीने में कोरियन कपंनी सैमसंग की ओर से सैमसंग गियर एस3 क्लासिक और फ्रंटियर को लॉन्च करने घोषणा हुई थी जिसके बाद विश्व भर के गैजेट्स प्रेमियों को इसका बेसब्री से इंतजार था। इस इंतजार के खत्म करते हुए सैमसंग की ओर से आज प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया गया कि सैमसंग की दोनों स्मार्ट वियरऐबल इसी माह 18 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। शुरुआत में यह स्मार्टवॉच आॅस्ट्रेलिया, दुबई, फ्रांस,जर्मनी, सिंगापुर, यूके और यूएस में ब्रिकी शुरू करेगी। आइये आपको बताते हैं क्या है इस सैमसंग गियर एस3 में खास।
आपको बता दें की हाल ही में बर्लिन में आयोजित आईएफए के दौरान सैमसंग ने गियर एस3 की लॉचिंग की घोषणा की थी। आधुनिक तकनीकों से लैस इस स्मार्टवॉच में सैमसंग पे और 4जी एलटीई क्नेक्टिविटी भी शामिल है। इस वियरेबल में आपको 768 एमबी रैम तथा 4जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ 1गीगाहर्टज डुअलकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह फोन टायज़न आॅपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
सैमसंग रग्ड गियर एस3 फ्रंटियर और मॉडर्न स्लीक गियर एस3 क्लासिक नाम से गियर एस3 स्मार्टवॉच के दो अन्य वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। इन दोनों वेरिएंट की सबसे खास बात यह है कि कपंनी ने इनको 22एमएम के बैंड पर डिजाईन किया है, जिससे यूजर्स अपने मनमाफिक वॉच बैंड को बदल कर पहन सकते हैं।
सैमसंग गियर एस3 में सैमसंग पे को भी जोड़ा गया है। जिससे कि यूजर्स सिर्फ वॉच पर टैप करके ही उसमें रजिस्टर्ड अपने क्रेडिट डेबिट कार्ड की डिटेल्स के जरिये सिक्योर पेमेंट कर सकते हैं। सैमसंग गियर एस3 के वेरिएंट्स आईपी68 के साथ वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट है। इन स्मार्टवॉच में बिल्ट इन जीपीएस, एस हेल्थ, बेरोमीटर और स्पीडोमीटर ऐप शमिल है जो मौसम की जानकारी के साथ ट्रैवल किए गए डिस्टेंस व स्पीड की सूचना भी देंगी तथा आप अपनी रनिंग-वॉकिंग और हर्टरेट भी जान पाएंगे।
सैमसंग के फोल्डेबल फोन की फोटोज़ आई सामने, देखिए कैसा है यह फोन
क्नेक्टिविटी के लिए एलटीई के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ व एनएफसी भी जोड़ा गया है तथा साथ ही बेहतर पॉवर बैकअप के लिए 380एमएच की बैट्री लगाई गई है, जो वायरलैस तकनीक पर कार्य करेगी।