अगर आप एक स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो सैमसंग गियर एस3 फ्रंटियर स्मार्टवॉच को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में 28,500 रुपए में लॉन्च किया था। लॉन्च के कुछ समय बाद इस स्मार्टवॉच की कीमत में कटौती कर इसे 26,900 रुपए में बेचा जा रहा था। वहीं, अब 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार स्मार्टवॉच की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती कर दी गई है।
सैमसंग गियर एस3 स्मार्टवॉच की कीमत में कटौती की पुष्टि हमारे रिटेल चेन सोर्स ने की है। हमारे सूत्र के अनुसार 24 दिसंबर से भारत में गियर एस3 फ्रंटियर स्मार्टवॉच को 22,990 रुपए में सेल किया जा रहा है। अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं तो रिटेल स्टोर्स पर कम कीमत के साथ इस स्मार्टवॉच को बेचा जा रहा है। हालांकि, दूसरी ओर सैमसंग अपने ऑफिशियल ई-कॉर्मस स्टोर पर स्मार्टवॉच को 28,500 रुपए में सेल कर रही है।
बात करें इस स्मार्टवॉच के फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन की यह 360×360 पिक्सल रेज्यूलेशन वाली 1.3-इंच के ऑलवेज़-ऑन सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश की गई है जो गोरिल्ला ग्लास एसआर से प्रोटेक्टिड है। गियर एस3 में 1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें इनबिल्ट सेल्युलर रेडियो चिप दी गई है जिससे वॉच को लंबी दूरी से भी हाई स्पीड 4जी मोबाइल नेटवर्क से कनेक्टिड रखा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, 4जीबी रैम के साथ होगा लॉन्च
स्मार्टवॉय में सैमसंग पे ऐप इनबिल्ट है जो यूजर्स को मोबाइल पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है। यह स्मार्टवॉच डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है तथा हल्के म्यूजिक और नोटिफिकेशन्स के लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर मौजूद है। गियर एस3 जीपीएस लोकेशन फाइंडिंग टेक्नोलॉजी के साथ ही एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई और एनएफसी जैसे फ़ीचर्स से लैस है। पावर बैकअप के लिए सैमसंग ने इसमें 380 एमएएच की बैटरी चार्जेबल बैटरी दी है।