Apple और LG ने एक दूसरे से हाथ मिलाया है जिसकी जानकारी कुछ ही दिनों पहले सामने आई थी। कोरियन रिपोर्ट में बताया गया था कि एलजी मोबाइल्स द्वारा कंपनी की मोबाइल बिजनेस यूनिट को बंद किए जाने के बाद अब LG Stores पर Apple iPhones, iPads और smartwatches समेत Apple wearables बिक करेंगे। लेकिन एलजी मोबाइल्स और एप्पल की यह दोस्ती Samsung को रास नहीं आ रही है और कंपनी ने एलजी को कह डाला है कि अगर एप्पल आईफोंस बेच सकते हो तो अपने स्टोर्स पर Samsung Galaxy SmartPhones भी बेचो।
Samsung की समस्या
Apple और LG की इस साझेदारी से सैमसंग का समस्या है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि साल 2018 में एलजी और सैमसंग के बीच एक डील हुई थी जिसमें यह करार हुआ था कि साउथ कोरिया में एलजी स्टोर्स पर सिर्फ एलजी मोबाइल फोंस ही बेचे जाएंगे और सैमसंग स्टोर्स पर सिर्फ सैमसंग स्मार्टफोन बेचे जाएंगे। सैमसंग के अनुसार अब यदि एलजी स्टोर्स पर एप्पल आईफोंस बेचे जाएंगे तो यह डील का कानूनी उल्लंघन होगा। हालांकि दूसरी ओर एलजी का कहना है कि जब कंपनी अपने मोबाइल बिजनेस से ही बाहर हो गई है तो यह डील भी कोई मायने नहीं रखती है।
LG – Apple की डील
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एप्पल कंपनी साउथ कोरियन टेक कंपनी एलजी के साथ नई पार्टनरशिप करने की प्लानिंग कर रही है। एप्पल चाहती है कि उसके प्रोडक्ट एलजी के रिटेल स्टोर्स पर बेचे जाएं। इन प्रोडक्ट्स में iPhones, iPads और smartwatches के साथ-साथ अन्य Apple wearables डिवाईस भी शामिल रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी फिलहाल LG की होम मार्केट यानी दक्षिण कोरिया में स्थित एलजी रिटेल स्टोर्स पर अपने प्रोडक्ट बेचेगी। एलजी द्वारा मोबाइल बिजनेस बंद किए जाने की बाद एप्पल वहां की मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
400 से ज्यादा LG Store बन जाएंगे Apple Shop
रिपोर्ट के अनुसार साउथ कोरिया में तकरीबन 400 एलजी रिटेल स्टोर्स पर एप्पल प्रोडक्ट्स बेचे जाने की बात चली है। बताया जा रहा है कि LG Stores में ही Apple का अलग से कॉर्नर बनाया जा सकता है जहां आईफोन, आईपैड व एप्पल वियरेबल्स बेचे जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि दोनों कंपनियां फिलहाल Mac की बिक्री पर राजी नहीं हुई हैं क्योकि एलजी स्टोर्स में कंपनी अपने खुद के LG ‘Gram’ laptops बेचेगी और ऐसे में वहां Apple Mac की सेल करना मुनासिब नहीं समझती है। कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Samsung एलजी पर प्रेशर बना रही है कि LG Stores पर Galaxy SmartPhone भी बेचे जाएं।