साल 2020 खत्म होने वाला है और हर साल की तरह ही इस साल भी कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इस साल लॉन्च हुए फोन्स की बात करें तो सभी कंपनियों ने सबसे ज्यादा ध्यान अपने स्मार्टफोन्स के कैमरा पर दिया है। इस साल लॉन्च हुए स्माटफोन्स में 48 मेगापिक्सल से 108 मेगापिक्सल तक के कैमरे देखने को मिले थे। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग टेक जगत की दिग्गज कंपनी सैमसंग ISOCELL 600 मेगापिक्सल के सेंसर पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि सैमसंग का 600 मेगापिक्सल वाला कैमरा अभी डिवेलपिंग फेज में है।
सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि 600 मेगापिक्सल का कैमरा 4K और 8K विडियो रिकॉर्डिंग में जूम शॉट्स की डीटेल को बनाए रखने का काम कर सकता है। दरअसल, पॉप्युलर टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि सैमसंग आजकल 600 मेगापिक्सल के सेंसर पर काम कर रही है और इसका साइज में 1/0.57 इंच का हो सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M12 हुआ वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द धमाका करने आ रहा ये फोन
Samsung is really doing 600MP sensors! pic.twitter.com/vGgsfxsGGh
— Ice universe (@UniverseIce) December 5, 2020
साइज की बात करें तो यह कैमरा सेंसर अब तक दिए गए किसी भी स्मार्टफोन सेंसर से बड़ा हो सकता है। अभी की बात करें तो सबसे बड़ा सेंसर हुवावे अपने P40 Pro+ स्मार्टफोन में 1/1.28 इंच का देखा गया है। लीक्स्टर के अनुसार कंपनी फोन के रियर पैनल पर 600MP सेंसर के कारण मिलने वाले कैमरा बंप कम करने पर काम कर रही है। अभी यह रियर पैनल पर लगने के बाद 22mm का हो जाता है। यह स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 12 प्रतिशत हिस्सा ले लेता है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: भारत में शुरु हुआ Samsung के सबसे पतले फोन Galaxy F62 का प्रोडक्शन, जल्द करेगा एंट्री
600 मेगापिक्सल वाले सेंसर को कंपनी कब तक लॉन्च करेगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, यह पक्का है कि पेपर्स से निकलर मार्केट में आने को लेकर इस फोन को थोड़ा समय लगेगा। अभी की बात करें तो सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल के साथ आताहै।