दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मोबाइल फोटोग्राफी की दुनिया को बदलने के लिए एक नया इमेज सेंसर पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि यह सेंसर स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक नए लेवल तक लेकर जाएगा और यूजर को पहले से ज्यादा बेहतर फोटोग्रफी का अनुभव मिलेगा। दरअसल, सैमसंग ने नए 50-मेगापिक्सल ISOCELL GN2 सेंसर को बड़े 1.4-माइक्रोमीटर (माइक्रोन या माइक्रोन) आकार के पिक्सल के साथ पेश किया है। यह सेंसर कई स्मार्टफ़ोन पर देखे गए ISOCELL GN1 सेंसर को सफल बनाता है, और एक नई डुअल पिक्सेल प्रो टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
इस नए सेंसर से यूजर्स को बेहतर इमेज क्वालिटी और अल्ट्रा हाई रिजोल्यूशन मिलेगा। इतना ही नहीं सैमसंग के इस सेंसर से यूजर्स वर्टिकल और हॉरिजोंटली फास्ट और ज्यादा बेहतर ऑटो-फोक्स कर पाएंगे। वहीं, बेहतर डिटेल के लिए इसमें एचडीआर सपोर्ट भी है।
सैमसंग का कहना है कि नए एचडीआर फीचर की मदद से एनर्जी की खपत में 24 प्रतिशत तक की कमी आई है। इसके अलावा कंपनी ने साफ कर दिया है कि आईएसओसीएल जीएन 2 सेंसर फिलहाल में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में है। लेकिन, अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 इंडिया में एंट्री को तैयार, मिड-मार्च में देंगे दस्तक
सैमसंग के नए ISOCELL GN2 सेंसर में 50 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर है और लो लाइट में शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए इसमें स्मार्ट आईएसओ प्रो है। 1 / 1.12-इंच ISOCELL GN2 सेंसर लो लाइट फोटोग्राफी के लिए चार पिक्सेल-बिनिंग तकनीक के साथ 2.8-माइक्रोन पिक्सेल की मदद लेता है।
सेंसर 100-मेगापिक्सल रिजोल्यूशन में तस्वीरें क्लिक करने का ऑप्शन भी देता है। इसके अलावा सैमसंग ISOCELL GN2 सेंसर पर डुअल पिक्सल प्रो टेक्नीक बेहतर और तेज़ ऑटो-फ़ोकस प्रदान करती है, सैमसंग का दावा है कि यह कंपनी का सबसे शानदार फेस-डिटेक्शन ऑटो-फोकस है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A12 बनाम Vivo Y20A: जानिए बजट कैटेगरी की जंग में किसका पलड़ा होगा भारी?
बता दें कि कैमरा सेंसर भले ही सैमसंग की ओर से तैयार किया जा रहा हो लेकिन कंपनी सबसे पहले इसे अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का हिस्सा बनाएगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग की ओर से इसी लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशली डीटेल्स शेयर नहीं किए गए हैं।