पिछले कई महीनों से चर्चा हो रही है कि सैमसंग जल्द ही अपने नए एम सीरीज के फोन लॉन्च करने वाला है। वहीं हाल में 91मोबाइल्स ने इस फोन को लेकर कई नए खुलासे किए थे। हमने जानकारी दी थी कि कंपनी जनवरी को अंत तक इस फोन को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही फोन के एक लीक फोटो भी प्रकाशित किया था। हालांकि उस वक्त तक कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं आज सैमसंग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फोन के लॉन्च तिथि की घोषण कर दी है। सैमसंग द्वारा ने बताया कि 28 जनवरी को इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी द्वारा अब तक यह जानकारी नहीं दी गई कि कितने मॉडल आएंगे।
परंतु अब तक हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसरा सैमसंग द्वारा शुरुआत में सिर्फ दो मॉडल गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को पेश किया जाएगा। बाद में कंपनी इस सीरीज में दूसरे फोन भी लॉन्च कर सकती है जैसे गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी एम40 आदि।
सैमसंग गैलेक्सी जे4+ और गौलेक्सी जे6+ की कीमत 2,000 रुपए तक हुई कम, जानें नया प्राइस
अब 91मोबाइल्स इन फोंस को लेकर अब तक कई खुलासे कर चुका है। हाल ही में हमने ही गैलेक्सी एम20 की लाइव इमेज जारी की थी। वहीं, इनवाइट के अनुसार कंपनी नई एम सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले तीन फोन को अपनी वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर सेल करेगी।
अब तक इन स्मार्टफोन्स के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी है, जिसके अनुसार स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस बारे में हमें दूसरे लीक पर भरोसा करना होगा। जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम20 में आपको 6.13—इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं कुछ दिन पहले ही यह फोन ब्लूटूथ और वाईफाई सर्टिफिकेशन के लिए गया था जहां से फोन के प्रोसेसर की जानकारी ली जा सकती है। फोन को सैमसंग के ही एक्सनोस 7904 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही 3जीबी की रैम मैमोरी और 32जीबी व 64जीबी के दो स्टोरेज वेरियंट हो सकते हैं।
एक्सक्लूसिव: देखें सैमसंग गैलेक्सी एम20 की लाइव इमेज, जानें कैसा है डिजाइन
वहीं, कुछ दिन पहले सामने आए लीक के अनुसार इस फोन के बैक पैनल में 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में कंपनी इसे 8-मेगापिक्सल कैमरे से लैस कर सकती है। वहीं, कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए10 को 10,000 रुपये से कम के बजट में पेश किया जा सकता है। वहीं गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम30 को कंपनी 15,000 से कम के बजट में लाने का प्लान कर रही है।
हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें