सैमसंग के गैलेक्सी एम सीरीज़ को लेकर काफी समय से अफवाह सामने आ रही थी। वहीं, आज कंपनी ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपने पहले नॉच डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन्स गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को लॉन्च कर दिया है। इस नए डिज़ाइन के दम पर कंपनी नए और युवा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगी।
नॉच डिज़ाइन के साथ कंपनी ने पहली बार अपने स्मार्टफोन को पेश किया है। लेकिन, इस डिज़ाइन के साथ कम कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन्स डिवाइस के प्लस प्वाइंट हैं। गैलेक्सी एम सीरीज़ के अंदर यह स्मार्टफोन्स अभी फिलहाल सिर्फ भारत में ही लॉन्च किए गए हैं।
6जीबी रैम और इनफिनिटी-ओ डिसप्ले पर पेश हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो
सैमसंग ब्रांड के दोनों ही फोन 5 फरवरी से अमेज़न इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने गैलेक्सी एम10 के 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपए है। वहीं, इसके 3जीबी/ 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,990 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी एम 10 की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बा करें सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी एम10 की तो इसमें 6.2-इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसके अलावा डिवाइस में मल्टीटास्किंग के लिए 14एनएम का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 चिपसेट दिया है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी/3 जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
लॉन्च से पहले देंखें सैमसंग गैलेक्सी एस10 और एस10 प्लस की लाइव इमेज, देखकर रह जाएंगे हैरान
फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेंसर की बात करें तो फोन में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकेंडरी सेंसर 5-मेगापिक्सल है। गैलेक्सी ए10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ उतारा गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, फोन की मोटाई 7.7 मिलीमीटर और इसका वजन 160 ग्राम है।