साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung ने कुछ समय पहले अपने दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung W20 को लॉन्च किया था। वहीं, अब नई लीक्स में सामने आ रहा है कि दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। दरअसल, टिप्सटर Ice Universe ने जानकारी दी है कि सैमसंग अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन 18 फरवरी, 2020 को लॉन्च कर सकता है। इसी दिन कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S11 के लॉन्च की उम्मीद भी की जा रही है।
बता दें कि सैमसंग हर साल अपनी फ्लैगशिप S-सीरीज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) ट्रेड शो के दौरान अपग्रेड कर पेश करती है। साल 2020 में MWC इवेंट 24 से 27 फरवरी तक होगा। वहीं, इस साल सैमसंग ने अपने Galaxy S10 सीरीज को 20 फरवरी को लॉन्च किया था। कंपनी ने Galaxy S10 सीरीज के साथ ही कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold भी पेश किया था। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S11 में हो सकता है सेकंड-जनरेशन 108 MP कैमरा
Rumors: Samsung Electronics is tentatively launching the Galaxy S11 series and clamshell foldable phones in San Francisco, USA on February 18, 2020.
— Ice universe (@UniverseIce) December 11, 2019
Samsung Galaxy S11 से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फोन में कंपनी सबसे अधिक पावरफुल कैमरा देगी। इस फोन को कंपनी दमदार जूम के साथ हाई रेजोल्यूशन और ज्यादा अपर्चर ऑप्शन पेश कर सकती है। चर्चा है कि Samsung Galaxy S11 में लो लाइट फोटोग्राफी के लिए ट्रेटासेल टेक्नोलॉजी के साथ नए सेंसर दिए जा सकते हैं। फोन को ट्रिपल अपर्चर लेंस के साथ पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S10 Lite, Note 10 Lite, A71 और A51 की कीमत हुई लीक, जल्द देंगे दस्तक
कंपनी इसमें F1.5 और F2.4 के बीच एक नया एफ स्टॉप ऐड कर सकती है। इसके अलावा कंपनी कैमरे में नए ToF सेंसर के साथ बेहतर एचडीआर प्रोसेसिंग को जोड़ सकती है। Galaxy S11 को लेकर लीक में यही बताया गया है कि इस फोन को कंपनी क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर भी बनाएगी और ग्लोबल मार्केट के कुछ बाजारों में यह फोन स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर ही लॉन्च होगा।
हो सकता है कि Galaxy S11 मॉडल्स के साथ ही Exynos 9830 टेक बाजार में कदम रखे। गौरतलब है कि Samsung के मौजूदा सबसे पावरफुल फोन Galaxy Note 10 को एक्सनॉस 9825 चिपसेट पर लॉन्च किया गया था। यानि Samsung Galaxy S11 में दिया जाने वाला एक्सनॉस 9830 चिपसेट Galaxy Note 10 में मौजूद एक्सनॉस 9825 चिपसेट का ही अपग्रेडेड वर्ज़न होगा।