Samsung ने दिवाली से ठीक पहले अपने स्मार्टफोन्स के लिए नया कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन के ज़रिए सैमसंग स्मार्टफ़ोन बॉयर्स से ‘नाम का नहीं, काम का 5G स्मार्टफ़ोन ख़रीदने को कह रहा है। सैमसंग का कहना है कि उसके 5G स्मार्टफ़ोन में बाॉयर्स को 12 बैंड तक का सपोर्ट और तीन साल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिल रहा है। Samsung Galaxy 5G स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी के पास प्रीमियम से लेकर बजट रेंज मौजूद है। सैमसंग के पोर्टफोलियो में Galaxy Z Fold3 और Galaxy Z Flip3, Galaxy S21 Series, Galaxy S20 FE 5G और Galaxy A52s 5G, Galaxy A22 5G, Galaxy M52 5G, Galaxy M32 5G और Galaxy F42 5G फोन शामिल है।
Galaxy 5G
Samsung के पास काफी पहले से 5G टेक्नोलॉजी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सैमसंग 5G टेक्नोलॉजी के जनक में से एक है। कंपनी 2009 से इस टेक्नोजली पर काम कर रही है और 5G टेक्नोलॉजी को आम बॉयर्स तक लेकर आने में कंपनी का काफी बड़ा योगदान है। सैमसंग साल 2019 में दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन Galaxy S10 को लॉन्च किया था। फिलहाल Samsung के पोर्टफोलियो में काफी 5G स्मार्टफोन हैं। सैमसंग के 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 12 बैंड – N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N38, N40, N41, N66 और N78 का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग का कहना है कि Galaxy 5G यूज़र्स को वह निश्चित रूप से 5G कनेक्टिविटी ऑफ़र करेगा, चाहे भारत में किसी भी बैंड में 5G एक्सेस मिले। यह भी पढ़ें : 64MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Realme GT Neo 2T, फ़र्स्ट लुक आया सामने, जानें क्या होगी ख़ासियत
कम दाम में 5G की ताक़त
सैमसंग ने हाल में ही भारत में Galaxy F42 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह कंपनी की Galaxy F Series का पहला स्मार्टफोन है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 12-बैंड 5G सपोर्ट के साथ पेश किया है। Galaxy F42 5G स्मार्टफोन को भारत में 20999 रुपये की शुरुआती कीमत में Samsung.com, Flipkart और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग जल्द ही Galaxy A सीरीज़ के तहत Galaxy A13 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। यह सैमसंग का सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफ़ोन हो सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने Redmi Note 11 series के लॉन्च को किया टीज, दमदार फीचर के साथ जल्द देंगे दस्तक