Samsung अक्सर अपने विज्ञापनों के जरिए Apple का मजाक बनाता रहता है। सैमसंग एक बार फिर ऐसे ही ऐप्पल से मजे लिए हैं। सैमसंग ने अपने नए विज्ञापन में Apple iPhone 12 Pro Max स्मार्टफोन को टार्गेट किया है। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन के कैमरा टीज करते हुए Apple का मजाक बनाते हुए कहा है, आपको फोन अपग्रेड करना चाहिए डाउनग्रेड नहीं। सैमसंग ने 15 सेकेंड के दो TV विज्ञापनों में सैमसंग के स्मार्टफोन Galaxy S21 Ultra 5G और Apple टॉप फ्लैगशिप iPhone 12 Pro Max फोन के कैमरा कंपेयर किया है।
सैसमंग के इन दोनों विज्ञापनों में कैमरा को कम्पेयर किया है। पहले विज्ञापन की बात करें तो इसमें चीज सेंडविच का वीडियो है जिसमें Samsung Galaxy S21 Ultra और iPhone 12 Pro Max के कैमरा से एक-एक फोटो क्लिक की गई है। सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन से क्लिक की गई फोटो ऐप्पल के आईफोन 12 प्रो मैक्स की तुलना में ज्यादा डिटेल और क्लियर है। इस एड में सैमसंग का कहना है Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन के कैमरा से क्लिक की गई फोटो “पिन-शार्प डिटेल्स” हैं। वहीं Apple iPhone 12 Pro Max से क्लिक फोटो पर सैमसंग ने यूजर्स से पूछा है क्या इतनी डिटेल काफी हैं। सैमसंग का यह विज्ञापन ‘शानदार डिटेल के लिए अपग्रेड’ करें टैग लाइन के साथ ख़त्म होता है। यह भी पढ़ें : 5 प्वाइंट में जानें Samsung Galaxy S21 Ultra की ताकत, Apple iPhone 12 सीरीज़ को देता है सीधी टक्कर
सैमसंग के दूसरे विज्ञापन में सब्जेक्ट ‘चंद्रमा’ है, जिसमें दोनों फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के टेलीफ़ोटो क्कैपेबिलिटीज को शो किया गया है। इस वीडियो में सैमसंग Galaxy S21 Ultra 5G स्मार्टफोन के 100x डिजिटल जूम से चांद की फोटो क्लिक की है जो शानदार है। वहीं ऐप्पल iPhone 12 Pro Max से क्लिक की गई चांद की फोटो पर सैमसंग ने यूजर्स से पूछा है क्या इतना नजदीक काफी है। सैमसंग ने इस वीडियो को ‘शानदार ज़ूम के लिए अपग्रेड करें’ टैग के साथ ख़त्म किया है।
Samsung ने इस साल के शुरुआत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S21 Ultra 5G को लॉन्च किया था। सैमसंग का यह स्मार्टफोन हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ 1,05,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का वाइड एंगल है। इस स्मार्टफोन के अन्य कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें 12MP अल्ट्रा वाइड, 10M टेलीफोटो (3x), 10M टेलीफोटो(10x) मैक्सिमम जूम 100x लेंस है। सैमसंग के इस फोन में के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 40MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है।