साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में कंपनी के डिस्प्ले मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का काम पूरा हो गया है। सैमसंग का यह प्लांट नोएडा में है जो जल्द ही डिस्प्ले प्रोडक्शन का हब बनेगा। Samsung ने एक प्रेस रिलीज शेयर कर जानकारी दी है कि वह चीन से अपना डिस्प्ले प्रोडक्शन को पूरी तरह नोएडा में शिफ्ट कर रहा है। सैमसंग ने अपने बयान में कहा है कि भारत में बेहतर इंडस्ट्रियल इंवायरनमेंट और इंडस्ट्रियल पॉलिसी के चलते वह चीन से अपना डिस्प्ले का कारोबार समेट रहा है। सैमसंग के नोएडा स्थित प्लांट में इस साल अप्रैल से स्मार्टफ़ोन के लिए डिस्प्ले की मैन्यूफ़ैक्चरिंग शुरू हो गई थी।
सैमसंग के साउथवेस्ट (दक्षिण पश्चिम) एशिया प्रेसिडेंट और सीईओ केन कांग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सैमसंग ने नोएडा में अपनी नई डिस्प्ले मैन्यूफ़ैक्चरिंग प्लान की स्थापना का काम पूरा कर लिया है, जो चीन में स्थित उसके डिस्प्ले प्लान की जगह लेगा। सैमसंग का कहना है कि भारत की इंवेस्टर फ्रेंडली इंवायरमेंट के चलते नोएडा में यह प्लांट स्थापित किया गया है। सैमसंग ने आगे कहा कि वह उत्तर प्रदेश को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं। यह भी पढ़ें : Battlegrounds Mobile India पर लगा दाग, चीन भेज रहा यूजर्स का डाटा, क्या आपने भी शुरू कर दिया ये गेम खेलना
सैमसंग के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना था सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम की सफलता का एक क्लासिक उदाहरण है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगे कहना था कि सैमसंग की नई मैन्यूफ़ैक्चरिंग यूनिट राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने में मदद करेगी। योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भविष्य में भी सैमसंग कंपनी को मदद देना जारी रखेगी। यह भी पढ़ें : संभलकर खेलें Battlegrounds mobile india, छोटी सी गलती पर होंगे Permanent Ban
बता दें कि सैमसंग के पास नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा मैन्यूफ़ैक्चरिंग प्लांट है। इस प्लांट में कंपनी न सिर्फ भारत के लिए फोन बनाती है बल्कि दूसरे देशों के लिए फ़ोन बना कर निर्यात भी करती है। कंपनी का कहना है कि वह नोएडा में आईटी डिस्प्ले पैनल बनाने के लिए उत्पादन में तेजी लाएगी। काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2021 के पहले क्वार्टर में सैमसंग की साल-दर-साल ग्रोथ 52 प्रतिशत की रही है। इसके साथ ही इंडियन स्मार्टफ़ोन मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत की है।