Samsung आने वाले दिनों में कई स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है। कंपनी की ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ और ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। पिछले हफ्ते Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A41 की जानकारी सामने आई थी जिसमें फोन को सर्टिफिकेशन्स साइट्स पर देखा गया था। वहीं अब इसी सीरीज़ का एक और फोन Samsung Galaxy A11 भी सामने आया है। इस डिवाईस को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि हाल ही में Samsung Galaxy A11 की रेंडर ईमेज इंटरनेट पर लीक हुई थी, जिससे फोन की लुक और डिजाईन की खुलासा हुआ था। वहीं अब गीकबेंच पर लिस्ट होने के बाद गैलेक्सी ए11 की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 12 मार्च की ही है। यहां Samsung Galaxy A11 को Samsung SM-A215U मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच पर इस फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Samsung Galaxy A11
सीधे फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गीकबेंच पर Samsung Galaxy A11 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.30गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ARM MT6765V/CA चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। बता दें कि कोडनेम मीडियाटेक के हीलियो पी35 चिपसेट का है। इसके साथ ही गीकबेंच पर गैलेक्सी ए11 स्मार्टफोन 3जीबी रैम से लैस दिखाया गया है।
6000 mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M30s का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 12,999 रुपए
Samsung Galaxy A11 एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा इस बात को पुख्ता माना जा सकता है। वहीं पिछले दिनों लीक हुई फोटोज़ की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए11 पंच होल डिसप्ले से लैस दिखाया गया है जो स्क्रीन के उपरी बाएं हिस्से पर मौजूद है। लीक की मानें तो यह फोन एमोलेड पैनल पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन में यूएसबी टाईपी-सी पोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात भी सामने आई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए11 स्मार्टफोन को क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर वाइड एंगल लेंस होगा। इसके साथ ही फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, टेलीफोटो सेंसर और एक डेफ्थ सेंसर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश लाईट दी जाएगी तथा इसके साथ ही Samsung Galaxy A11 रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा।
5020 mAh बैटरी, 6GB रैम और 48MP कैमरा के साथ आया Redmi Note 9 Pro
Samsung Galaxy A11 के बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो गीकबेंच पर इस फोन को सिंगल-कोर में 781 स्कोर दिया गया है। वहीं मल्टी-कोर में सैमसंग गैलेक्सी ए11 को 4102 स्कोर प्राप्त हुआ है। गीकबेंच लिस्टिंग के बाद उम्मीद है कि सैमसंग आने वाले हफ्तों में इस फोन के जुड़ी कोई घोषणा कर सकती है।