भारतीय मोबाईल बाजार विश्व के बड़े टेक मार्केट में से एक है। दुनिया की तमाम मोबाईल निर्माता कंपनियां यहां अपने ब्रांड के विस्तार में लगी है तथा कोशिश करती है कि स्मार्टफोन यूजर्स का विश्वास जीत सके। आज के दौर में जहां सब कुछ डिजीटल हो रहा है तथा बड़े-छोटे ब्रांड आॅनलाईन प्लेटफार्म को अपने डिवाईस की सेल के लिए चुनते हैं, वहीं सैमसंग ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने स्मार्टफोन की सेल के लिए भारतीय डाक विभाग को चुना है।
26 जुलाई को 8जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा यह दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन
जी हां, बेशक यह सुनने में कुछ अजीब लगे लेकिन है यह बिल्कुल सच। दरअसल सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज़ के स्मार्टफोन अब भारतीय डाक विभाग के पोस्ट आॅफिस में भी मिला करेंगे। हालांकि यह सैमसंग की पहल है या भारतीय डाक विभाग की इस बाबत जानकारी पुख्ता नहीं हो पाई है लेकिन इस सूचना पर यकिन करें तो जल्द ही सैमसंग के फोन आपके नजदीकी पोस्ट आॅफिस पर उपलब्ध हो जाएंगे।
#Exclusive Samsung Smartphones will soon be available for sale at Selected Post Offices (@IndiaPostOffice) in India pic.twitter.com/bxN9n0BRda
— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) July 19, 2017
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई टेक कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की सेल सरकारी विभागों के माध्यम से कर रही है। इससे पहले फिलिप्स कंपनी ने भी अपने मोबाईल फोन्स की सेल के लिए ईफको (इंडियन फार्मर्स फर्टलाइज़र कोआॅपरेटिव) को चुना था, इस डील के तहत दूर दराज़ के ईलाकों में फिलिप्स के मोबाईल फोन बेचे गए थे।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स रिव्यू: क्या मैक्स परफ़ॉर्मर है यह फोन ?
फिलिप्स और ईफको के इस आॅफर में एयरटेल ग्राहकों को भी अतिरिक्त फायदा प्राप्त हुआ था। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी बीएसएनएल ने एक इंडियन मोबाईल कंपनी के साथ मिल कर अपने ग्राहकों को ब्रांड से जोड़ा था। बहरहाल इस खबर को लेकर अब तक सैमसंग इंडिया से कोई बातचीत नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही आपको इस अनूठी डील की वजह और इसके लक्ष्य से अवगत कराऐंगे।