साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग आज अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M40 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। वहीं, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर सैमसंग समर सेल का आयोजन किया है। यह सेल 10 जून से शुरू हो चुकी है जो कि 16 जून तक चलेगी। इस सेल में सैमसंग हैंडसेट्स के साथ ही अपने होम अप्लायंस को भारी डिस्काउांट के साथ सेल पर पेश कर रही है।
इतना ही नहीं इस सेल के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मेक माय ट्रिप वाउचर्स और 1,500 रुपये तक मोबिक्विक कैश भी मिल रहा है। सैमसंग समर ऑफर के दौरान कंपनी के हैंडसेट्स और होम अप्लायंस पर मिल रहे हैं जो कंपनी की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव रूप से मिल रहे हैं। इसे भी पढ़ें: देखें Samsung Galaxy Note10 का एक्सक्लूसिव 5K रेंडर और 360डिग्री वीडियो
इस सेल में कंपनी की पॉप्युलर M सीरीज स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस दौरान गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन पर 14,990 रुपए और गैलेक्सी एम10 स्मार्टफोन पर 7,990 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: 64-एमपी कैमरे वाले Samsung Galaxy A70s के साथ Galaxy A30s और Galaxy A20s भी होंगे इंडिया में लॉन्च
वहीं, गैलेक्सी A9 पर 10,910 रुपए का डिस्काउंट सेल के दौरान दिया जा रहा है। स्मार्टफोन की असली कीमत 39,900 रुपए है। सेल के दौरान इस फोन के 8जीबी/128जीबी वेरिएंट 28,990 रुपए में मिल रहा है। इस सेल में सैमसंग टीवी पर 45 प्रतिशत और एक्ससरीज पर 65 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही हीं रेफ्रिजरेटर्स पर 30 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है। सेल में एसी और वॉशिंग मशीन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।