सैमसंग इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में हिस्सा लेते हुए 28 जून को एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करने वाला है। हालांकि दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि अपकमिंग इवेंट में क्या और कौन से डिवाइस पेश किए जाएंगे। लेकिन, सैमसंग की वेबसाइसट पर कंपनी द्वारा जारी एक टीजर के अनुसार सैमसंग अपनी नई स्मार्टवॉच, फोल्डेबल फोन और टैबलेट को लॉन्च हो सकते हैं। सैमसंग आम तौर पर अपने प्रमुख डिवाइस को पेश करने के लिए ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ इवेंट का आयोजन करता है। लेकिन, फिर भी, हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी हमें इस साल अपने भविष्य के ‘अनपैक्ड’ इवेंट्स में क्या पेश करेगी इसकी एक झलक MWC 2021 में देखने को मिल सकती है।
कहां देखें इवेंट लाइव
सैमसंग गैलेक्सी एमडब्ल्यूसी वर्चुअल इवेंट ऑनलाइन 28 जून को 07:15 बजे सीईटी (10:45 बजे IST) पर होगा। इसे सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सैमसंग न्यूजरूम साइट के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। आप भी अपने लैपटॉप व फोन पर इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
क्या होगा लॉन्च
सैमसंग का MWC टीजर इवेंट पर अनाउन्स होने वाले प्रॉडक्ट्स की हिंट देता है। कम्पनी के MWC टीजर में एक स्मार्टवॉच, एक फोल्डेबल फोन और एक टैबलेट का सिलूएट दिखाई पड़ रहा है। इस टीजर में ऊपर की तरफ Samsung Galaxy S21 Ultra का कैमरा मोड्यूल नजर आ रहा है और नीचे की तरफ सैमसंग के Knox security solution का लोगो भी मौजूद है।
चीन को झटका
बता दें कि हाल ही में खबर सामने आई थी कि साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने उत्तर प्रदेश में अपनी डिस्प्ले मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का काम पूरा कर लिया है। सैमसंग का यह प्लांट नोएडा में है जो जल्द ही डिस्प्ले प्रोडक्शन का हब बनेगा। Samsung ने एक प्रेस रिलीज शेयर कर जानकारी दी है कि वह चीन से अपना डिस्प्ले प्रोडक्शन को पूरी तरह नोएडा में शिफ्ट कर रहा है। सैमसंग ने अपने बयान में कहा है कि भारत में बेहतर इंडस्ट्रियल इंवायरनमेंट और इंडस्ट्रियल पॉलिसी के चलते वह चीन से अपना डिस्प्ले का कारोबार समेट रहा है। सैमसंग के नोएडा स्थित प्लांट में इस साल अप्रैल से स्मार्टफ़ोन के लिए डिस्प्ले की मैन्यूफ़ैक्चरिंग शुरू हो गई थी।