आ रहे हैं दो सस्ते सैमसंग फोन Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e, इसी हफ्ते होंगे इंडिया में लॉन्च

Highlights
  • Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e इसी हफ्ते इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं।
  • न्यूज़ एजेंसी आईएएनसी ने इस सैमसंग मोबाइल्स की खबर शेयर की है।
  • इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत 10 हजार के बजट में हो सकती है।

सैमसंग फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कंपनी दो नए सस्ते स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A04e इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक ये दोनों स्मार्टफोन इसी सप्ताह भारतीय बाजार में उतारे जा सकते हैं  जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। आगे हमने गैलेक्सी ए04 और ए04ई के इंडिया लॉन्च सहित इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स विस्तार से दी है।

Samsung Galaxy M04 launched in india check price features specifications sale offer details

Samsung Galaxy A04 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले
  • एक्सनॉस 850 चिपसेट
  • 8 जीबी तक की रैम
  • 128 जीबी स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी ए04 स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का ही एक्सनॉस 850 चिपसेट दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन 8 जीबी तक की रैम मैमोरी और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है।

Samsung to launch Galaxy A04 and Galaxy A04e in india this week specifications price leaked

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A04 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए04 मेें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें: 9,999 में लॉन्च हुआ Nokia C31 स्मार्टफोन, मिलेगी 5,050mAh Battery और 13MP Camera

Samsung Galaxy A04e की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले
  • हीलियो जी35 चिपसेट
  • 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी ए04ई की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। बता दें कि यह मोबाइल फोन रैम प्लस तकनीक से लैस है जो वचुर्अल रैम के जरिये इस फोन को 8जीबी रैम पर परफॉर्म करने के काबिल बनाता है।

Samsung to launch Galaxy A04 and Galaxy A04e in india this week specifications price leaked

Samsung Galaxy A04e डुअल रियर सपोर्ट करता है जिसमें 2.2/अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर शामिल है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY