Samsung साल का अपना सबसे बड़ा ईवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी घोषणा कर चुकी है कि 7 अगस्त को ब्रांड का सबसे पावरफुल और सबसे लेटेस्ट नोट डिवाईस Galaxy Note 10 दुनिया के सामने लाया जाएगा। सिर्फ सैमसंग फैन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का टेक वर्ल्ड इस ईवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। Samsung ने Galaxy Note 10 लॉन्च ईवेंट का नाम Unpacked event रखा है। यदि आप भी इस बड़े टेक ईवेंट के साक्षी बनना चाहते हैं तो आगे हमनें विस्तार से बताया है कि कैसे अपने घर बैठे मोबाइल में Galaxy Note 10 का लॉन्च लाईव देख सकते हैं।
Samsung 7 अगस्त को ब्रुकलिन के Barclays Center में इस ईवेंट का आयोजन करेगी। आपको बता दें कि यह वही जगह है जहां से पिछले साल Galaxy Note 9 को लॉन्च किया गया था। स्थानिय समयानुसार Galaxy Note 10 का लॉन्च ईवेंट शाम के करीब 4 बजे शुरू होगा। न्यूयॉर्क का यह समय भारत में मध्यरात्रि 1 बजकर 30 मिनट होगा। यानि इंडिया में देर रात के वक्त Galaxy Note 10 को लॉन्च कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy Note 10 का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए कंपनी ने नोट 10 लॉन्च ईवेंट का लाईव दिखाने की योजना बनाई है। कंपनी अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से Galaxy Note 10 के लॉन्च ईवेंट का सीधा प्रसारण करेगी जिसे आप यूट्यूब , फेसबुक और ट्वीटर के साथ ही सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर भी लाईव देख सकेंगे।