Samsung स्मार्टफोन की दुनिया में शुरू से ही नई-नई इनोवेशन लाती रही है। पिछले दिनों Realme व Xiaomi जैसी कंपनियों ने अपने 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन को टीज़ किया था। Realme अपनी 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक का प्रदर्शन कर चुकी है जिसमें Samsung के 64-megapixel ISOCELL GW1 sensor का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन Samsung स्मार्टफोन की फोटोग्राफी को अभी और भी उपर ले जाने की प्लानिंग में है। 64-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के बाद अब सैमसंग की नज़र 108-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर है। और आज Samsung ने पूरे टेक जगत को चौंकाते हुए अपनी इस नई व अनूठी 108-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तकनीक को दुनिया के सामने पेश कर दिया है।
स्मार्टफोन जगत में नई उड़ान भरते हुए Samsung ने आज 108-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तकनीक को पेश कर दिया है। नई टेक्नोलॉजी को ऑफिशियल करते हुए सैमसंग ने ISOCELL Bright HMX से पर्दा उठा दिया है। इस सेंसर में 100 मिलियन पिक्सल दिए गए हैं जो बेहद ही ज्यादा ब्राइट लाईट होने पर भी शानदार फोटो खींचने में सक्षम है। Samsung द्वारा पेश किया गया यह नया सेंसर 1/1.33-इंच का है जो अधिक से अधिक रोशनी सोखने की क्षमता रखता है।
ऐसे करता है काम
ISOCELL Bright HMX में Samsung ने Tetracell टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है। यह तकनीक चार अलग-अलग पिक्सल को साथ लेकर काम करती है और चारों से कैप्चर फोटो को एक बनाती है। एक ही आब्जेक्ट पर चार पिक्सल के काम से लो लाईट में भी फोटो अच्छी क्लिक होती है और साथ ही फोटो में न्वाइस बेहद कम होने से आब्जेक्ट के कलर भी बखूबी कैप्चर होते हैं।
वहीं अधिक रोशनी होने की कंडिशन में Samsung का 108-megapixel camera sensor कंपनी के ही Smart-ISO मेकनिज़म पर काम करेगा जो। इस प्रक्रिया में ISOCELL Bright HMX रोशनी को कंट्रोल कर पिक्सल को बेहतर बनाता है। गौरतलब है कि सैमसंग का यह नया सेंसर 6016 x 3384 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर 6K वीडियो बनाने की क्षमता रखता है वहीं साथ ही यह सेंसर 30 fps (फ्रेम पर सेकेंड) की स्पीड से शूटिंग कर सकता है।
Xiaomi फोन होगा इस सेंसर से लैस
ISOCELL Bright HMX सेंसर के निर्माण के लिए Samsung ने Xiaomi के साथ मिलकर काम किया है। और इस साझेदारी के चलते Xiaomi कंपनी की सबसे पहले इस 108-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तकनीक से लैस स्मार्टफोन लेकर आएगी। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया गया है कि दुनिया के पहले 108-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन का नाम क्या होगा। वहीं लीक्स की मानें तो Xiaomi Mi MIX 4 को इस तकनीक के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं Samsung की ओर से भी यह साफ कर दिया गया है कि कंपनी अगले महीने से ही 108-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का मास प्रोडक्शन शुरू कर देगी।