वैसे तो हमने पहले भी कई माइक्रोएसडी कार्ड का रिव्यू किया था लेकिन शायद इतना उत्साह पहले नहीं था। क्योंकि इस बार बात ही कुछ ऐसी थी। हम विश्व के सबसे ज्यादा स्टोरेज वाले माइक्रोएसडी कार्ड का रिव्यू कर रहे थे। जी हां आपने बिलकुल सही सुना जितनी मैमोरी अक्सर लोगों के पीसी में नहीं होती उससे कहीं ज्यादा मैमोरी वाला माइक्रोएसडी कार्ड सैनडिस्क ने फोन के लिए पेश किया है। कुछ माह पहले सैनडिस्क ने सैनडिस्क अल्ट्रा माइक्रोएसडीएक्ससी यूएचएस—1, 400जीबी माइक्रोएसडी कार्ड लॉन्च किया था और संयोग से यह कार्ड हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमने बिना देर किए इसका परिक्षण भी कर लिया।
हालांकि कई लोग यही सोच रहे होंगे कि आखिर 400जीबी का कार्ड किस फोन में सपोर्ट होगा जिससे किे इसका परिक्षण हो सके तो आपको बता दूं कि इस सैनडिस्क के इस कार्ड को रिव्यू करने के लिए हमारे पास सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस उपलब्ध था जिसमें 4टीबी तक की एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है। कार्ड आने के साथ ही हमने बिना देर किए इसे फोन में इनसर्ट किया और उसका परिणाम आपके सामने है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस रिव्यू: यूं ही नहीं कहा जाता है प्रीमियम फोन
यहां बताना जरूरी है कि यह सैनडिस्क के अल्ट्रा सीरीज का कार्ड है ऐसे में एक्सट्रीम सीरीज की अपेक्षा इसकी डाटा ट्रांफर स्पीड थोड़ी घीमी है। कंपनी ने 100एमबी प्रति सेकेंड डाटा ट्रांसफर का दावा किया है जबकि एक्ट्रीम सीरीज में यह स्पीड 160एमबी प्रति सेकेंड का है। 100एमबी की स्पीड कार्ड रीड स्पीड है लेकिन कहीं भी राइट स्पीड का जिक्र नहीं किया गया है। कंपनी ने कहीं भी डिस्क राइट स्पीड के बारे में नहीं बताया है।
सैनडिस्क अल्ट्रा माइक्रोएसडीएक्ससी 400जीबी वाले इस कार्ड के रिव्यू के दौरान हमनें भी कई टेस्ट किए और स्पीड टेस्ट में काफी अंतर देखने को मिला। टेस्ट के दौरान एप्पल के मैक पीसी पर हमने ब्लैकमैजिक डिस्क स्पीड टेस्ट का उपयोेग किया जहां यह 90एमबी प्रति सेकेंड की रीड स्पीड पाने में सफल रहा। जबकि राइट स्पीड 58एमबी प्रति सेकेंड की दर से रही। ईमोई मशरूम रिव्यू: डीजे फ्लोर पर बजेगा 360 डिग्री साउंड और पार्टी होगी रंगीन
वहीं विंडोज पीसी पर हमने क्रिस्टल डिस्कमार्क सॉफ्टवेयर का उपयोग किया और यहां पर यह अधिकतम 27एमबी का रीड स्पीड पाने में सफल रहा और लगभग इतने का ही राइट स्पीड भी था।
इसके अलावा हमने खुद से भी डाटा ट्रांसफर कर इसकी स्पीड जांचा और वहां परिणाम बेहद ही शानदार था। एप्पल मैकबुक में कनेक्ट कर हमने 5जीबी डाटा पीसी से कार्ड में ट्रांसफर किया जो कि महज 2 मिनट में पूरा हो गया।
वहीं हमने कार्ड को अपने सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में इंटसर्ट कर कार्ड से लगभग एक जीबी डाटा फोन में ट्रांसफर किया जो लगभग 10 सेकेंड में ट्रांसफर हो गया। यह म्यूजिक फाइल था जो आसानी से ट्रांसफर होते हैं। वहीं फोन से लगभग 5जीबी डाटा कार्ड में ट्रांसफर किया गया। इसमें फोटो और वीडियो फाइल थे। यह डाटा ट्रांसफर लगभग 2 मिनट में पूरा हो गया।
कुल मिलाकर कहा जाए तो सैनडिस्क अल्ट्रा माइक्रोएसडीएक्ससी 400जीबी की डाटा ट्रांसफर स्पीड अच्छी है और भारी भरकम डाटा ट्रांसफर में भी आपका ज्यादा समय नहीं लगेगा। हां पीसी और फोन की स्थिती के अनुसार डाटा ट्रांसफर रेट में थोड़ा अंतर देखा जा सकता है।
अंतत: बात आती है कि क्या इसे लेना चाहिए। तो आपको बता दूं कि जिस तरह से आज फोन का उपयोग बढ़ गया है और लोग का फोन पर डाटा का उपयोग ज्यादा करते हैं। ऐसे में सैनडिस्का का यह 400जीबी वाला माइक्रोएसडी कार्ड आपके लिए बेहद उपयोगी है। हालांकि यह भी सच है कि अभी कुछ ही फोन में सपोर्ट है। ऐसे में हर कोई इसे खरीद भी नहीं सकता। यह सिर्फ कुछ प्रीमियम यूजर के लिए है। यही वजह है कि कंपनी इस कार्ड के लिए प्रीमियम कॉस्ट वसूल रही है। सैनडिस्क अल्ट्रा माइक्रोएसडीएक्ससी यूएचएस—1, 400जीबी वाले इस कार्ड का एमआरपी 23,990 रुपये है। हालांकि बाजार में इससे थोड़े कम कीमत पर उपलब्ध होगा लेकिन फिर भी थोड़ा महंगा तो कहा ही जा सकता है।