एक तरफ जहां देश में चुनावी सरगर्मी का माहौल है वहीं दूसरी ओर देश की संसद में भी पीएम मोदी समेत अन्य पक्ष विपक्ष के नेता अपनी बातें रख रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि देश के सरकारी टेलीविज़न चैनल Sansad TV को कुछ अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है। यह घटना 15 फरवरी की रात की है जब कुछ हैकर्स ने संसद टीवी के youtube account को हैक करते हुए न सिर्फ इस channel का नाम बदल कर Ethereum रख दिया बल्कि साथ ही कुछ अमान्य वीडियोज़ भी लाईव चला दी।
Sansad Television ने इस हैंकिंग की पुष्टि करते हुए प्रैस विज्ञप्ति जारी की है। संसद टीवी ने बताया है कि 15 फरवरी की रात यानी मंगलवार को तकरीबन 1 बजे Sansad TV youtube channel पर कुछ अमान्य गतिविधि देखी गई थी और कुछ हैकर्स ने इस टीवी चैनल के यूट्यूब अकाउंट को हैक कर लिया था। संसद टेलिविज़न के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने बताया है कि इन हैकर्स ने यूट्यूब चैनल पर नाम बदल कर Ethereum कर दिया था तथा चैनल पर मौजूद कंटेंट को अपने कब्जे में लिया था।
YouTube ने किया Account Ban
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संसद टीवी यूट्यूब चैनल को हैक किए जाने के बाद हैकर्स ने इस चैनल पर कुछ संवेदनशील वीडियोज़ भी लाईव कर दी थी। अपलोड हुई ये अमान्य वीडियो यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाली थी। सिक्योरिटी थ्रैट को देखते हुए कंपनी की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए इन वीडियोज़ को तो डिलीट किया ही गया तथा साथ ही Sansad TV youtube channel पर भी यूट्यूब ने बैन लगाते हुए इसे अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया है।
राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी को मिलाकर बनाया था संसद टीवी
91मोबाइल्स के पाठकों को बता दें कि पिछले साल यानी 2021 के सितंबर महीने में ही भारत सरकार ने देश के दो सरकारी टेलीविज़न चैनल lok sabha TV और rajya sabha TV को आपस में मर्ज किया था और एक नए टीवी चैनल Sansad TV का निर्माण किया था। पूर्व आईएएस रवि कपूर इस चैनल के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने हैं। इस मर्ज के बाद यूट्यूब पर मौजूद राज्यसभा टीवी के अकाउंट को ही संसद टीवी में बदला गया था।
बहरहाल रात को हैक हुआ संसद टीवी का यूट्यूब चैनल अभी तक ‘Terminated’ दिखाया जा रहा है। यह देखना रोचक होगा कि पहले ही केंद्र सरकार के निशाने पर Facebook कंपनी (अब Meta नाम हो चुका है) अपनी यूट्यूब ईकाई पर किस तरह और कब तक इस चैनल पर फिर से चलाती है।