इंटरनेट की दुनिया के कनेक्टिविटी की पांचवी जेनरेशन 5G सपोर्ट वाले फोन्स अब दुनिया के साथ ही भारत में आ चुके हैं। लेकिन, इंडिया में अभी 5G कनेक्टिविटी मौजूद नहीं। इंडिया में 5G को लाने के लिए टेलीकॉम कंपनी Jio काफी कोशिश कर रही है, जिसके चलते कंपनी ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है। वहीं, इंडस्ट्री ट्रैकर ओपन सिग्नल की ओर से लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन देशों की लिस्ट है जो कि 5G डाउनलोड स्पीड में टॉप पर रहे हैं। हालांकि, इसमें भारत का नाम नहीं है। लेकिन, अगर आप यह जानने के उत्सुक हैं कि किस देश ने इसमें बाजी मारी है तो आगे इस बात की जानकारी दी गई है।
ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में एवरेज 5G इंटरनेट स्पीड 377.2Mbps है, जिससे चंद सेकेंड्स में फुल एचडी फिल्म और हैवी डाटा डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद साउथ कोरिया का नंबर आता है, जहां एवरेज 5G इंटरनेट स्पीड करीब 336.1 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड (Mbps) है। साउथ कोरिया के दूसरी पोजिशन पर आने से सबसे फास्ट एवरेज इंटरनेट स्पीड सऊदी अरब में यूजर्स को मिलती है। इसे भी पढ़ें: जियो ने किया ताकत का प्रदर्शन, 5जी तकनीक की हुई सफल टेस्टिंग, जल्द आएगा Jio 5G phone
OpenSignal ने 1 जुलाई से 28 सितंबर के बीच दुनियाभर के 15 देशों के 5G इंटरनेट स्पीड को टेस्ट किया था, जिसमें पाया गया कि सऊदी अरब के बाद साउथ कोरिया दूसरी पोजीशन पर मौजूद है। नीचे देखें 5G डाउनलोड स्पीड में किस देश का कौनसा नंबर रहा।
1. Saudi Arabia
2. South Korea
3. Australia
4. Taiwan
5. Spain
6. Kuwait
7. Canada
8. Italy
9. Thailand
10. Switzerland
11. UK
12. Hong Kong
13. Germany
14. Netherlands
15. USA
5G एक्सेसिबिलिटी
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में 37 प्रतिशत, कुवैत में 27.7 प्रतिशत, थाईलैंड में 94.9 प्रतिशत और हांगकांग में 22.9 प्रतिशत यूजर्स को 5G नेटवर्क का ऐक्सेस मिल रहा है। इस वक्त साउथ कोरिया में करीब 87 लाख 5G मोबाइल अकाउंट्स हैं, जिनमें से ढेरों पिछले महीने इस नेटवर्क से जुड़े हैं। इसे भी पढ़ें: इसे भी पढ़ें: जियो ने किया ताकत का प्रदर्शन, 5जी तकनीक की हुई सफल टेस्टिंग, जल्द आएगा Jio 5G phone

भारत में जल्द होगी 5G सर्विस की शुरुआत
भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इस साल अपनी 43वीं एजीएम में इंडिया में 5G की टेस्टिंग करने की बात कही थी। वहीं, जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि जियो ने अमेरिका में क्वालकॉम के साथ मिलकर 5G का सफल परीक्षण किया है। इस टेस्ट में 1Gbps तक की 5G स्पीड हासिल हुई है। इतना ही नहीं जियो इंडिया में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में भी जुटी हुई है, जिसे लेकर काफी समय से लीक खबरें सामने आ रही हैं।