ऑनलाईन फ्रॉड के मामले इंडिया में लगातार सामने आते रहते हैं। कई केस में फोन या बैंकिंग को हैक कर लिया जाता है और पैसे निकाल लिए जाते हैं, तो कई जगह स्पैम लिंक के जरिये लोगों को आसान शिकार बना लिया जाता है। एक तरफ जहां ऑनलाईन ठगी एडवांस होती जा रही है वहीं दूसरी ओर आज भी भारत में कई ऐसे सूरमा बैठे हैं जो जनता के दिमाग से नहीं बल्कि दिल से खेलते हैं। ऐसे लोग मुफ्त ईनाम, लकी ड्रॉ विनर और ऑफर विजेता का लालच देकर चूना लगाते हैं। ऐसी ही एक फ्रॉड कॉल हमारे पास भी आई थी जिसमें खुद को Amazon India का कर्मचारी बताते हुए हमें खुशखबरी सुनाई गई थी कि, अमेज़न पर सामान ऑर्डर करने के चलते हमारा नाम लकी ड्रॉ में निकला है और अब हमें 12 लाख वाली Tata Storme गाड़ी गिफ्ट में दी जाएगी।
ऐसे करते हैं फ्रॉड कॉल
चलिए ठगी के इस पूरे किस्से को शुरू से अंत तक बताते हैं। हम रोज़मर्रा की तरह अपने दफ्तर के काम में मशगूल थे और हमारे पास एक कॉल आती है। यह कॉल +91 कोड वाले नंबर से थी जो इंडियन नंबर को दर्शाता है। कॉल रिसीव करने पर दूसरी तरफ मौजूद भाईसाहब ने खुद को अमेजन का एंप्लॉय बताया तो हमने भी बात को जारी रखा। हालांकि उनकी भाषा से साफ पता लग रहा था कि वह कोई अमेजन कर्मचारी नहीं हैं क्योंकि उन्हें न तो इंग्लिश समझ आ रही थी और न ही वह हिंदी ठीक से बोल पा रहे थे। जब्कि अमेज़न जैसी कंपनियां कॉलिंग डिपॉर्टमेंट वाले कर्मचारियों को भाषा और व्याकरण की खास ट्रेनिंग देती है।
लकी ड्रॉ के नाम पर ठगी
Amazon India में काम करने वाले इस महाशय ने हमें बताया कि कंपनी ने अपने कुछ यूजर्स की लिस्ट निकाल पर एक लकी ड्रॉ किया था, जिसमें हमारा नाम निकला है। हमें बताया गया कि लकी ड्रॉ का विजेता बनने की वजह से अब हमें Tata Storme गाड़ी गिफ्ट की जाएगी। मेरे जैसे i10 चलाने वाले बंदे को सीधे 12 लाख वाली SUV मिलेगी यह सुनकर एक बार तो मन में लड्डू फूटा लेकिन फिर अपनी भावनाओं पर कंट्रोल किया और सवाल पूछा, कब तक मिल जाएगी भईया यह कार ? क्योंकि दो हफ्ते बाद लद्दाख घूमने जाना है और अगर जल्द दे दोगे तो इसी में चले जाएंगे। गर्लफ्रेंड भी खुश हो जाएगी। यह भी पढ़ें : होने पर ऑनलाइन फ्रॉड, जानें कैसे करें Cyber Crime Cell में रिपोर्ट
सामने वाले भाईसाहब ने भी फटाफट जवाब दिया कि सर एक बार अपनी पहचान कंफर्म करा लो और आज ही आपकी गाड़ी यहां से भिजवा दी जाएगी। इस बात पर हमनें सवाल किया कि भईया मैं हरियाणा में रहता हूॅं और HR नंबर वाली गाड़ी ही चाहिए तो यहां के शोरूम से उठावा दीजिए, ताकि मैं अपनी मर्जी का कलर भी चुन सकूॅं। अमेज़न वाले सर ने माफी मांगते हुए कहा कि, सॉरी सर पॉलिसी के हिसाब से आपको कलकत्ता से ही गाड़ी भिजवाई जाएगी और आपको डिलीवरी चार्ज के लिए 4,200 रुपये अभी चुकाने होंगे ताकि हम यहां से आपकी कार को कूरियर करवा दें। मैने कहा ठीक है सार आप अपनी बैंक डिटेल भेज दीजिए ईमेल के जरिये मैं पेमेंट कर देता हूॅं।
ई-मेल और बैंक डिटेल की बात कॉल करने वाले भाईसाहब को पसंद नहीं आई। वह चाहते थे कि उसी वक्त उनके नंबर पर पेटीएम के जरिये पैसे भिजवा दिए जाए। इसीलिए उन्होंने फोन कॉल कट कर दी। बहरहाल इस वाकये को शेयर करने का मुख्य मकसद अपने पाठकों को ऐसे फ्रॉड कॉल से अवगत कराना था। अनजान लोगों को फोन करके उन्हें फ्री के गिफ्ट और उपहार देना सबसे आसान स्कैम बन चुका है। कई लोग खासकर प्रौढ़ आयु वाले इस तरह की बातों के जाल में फॅंस भी जाते हैं और लालच के चक्कर में अपना नुकसान करवा बैठते हैं। जरूरी है कि किसी भी तरह के छोटे बड़े लालच में फंसाने वाले ऐसे स्कैम से बचा जाए और अपने परिवारजनों को भी सचेत किया जाए।