टेक्नोलॉजी आए दिन अपग्रेड होती है। ऐसे में हमारे घरों में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस कुछ समय में आउटडेटेड हो जाते हैं। आमतौर पर होम एप्लाइंसेस लंबे समय बाद अपग्रेड किए जाते हैं। वहीं अपग्रेड करने पर सबसे बड़ी प्रोब्लम जो सामने आती है वह यह है कि पुराने डिवाइस का क्या किया जाए। अगर बात टीवी की करें तो आज कल स्मार्ट टीवी ट्रेंड में है। आज भी कई घरों में पुराने LED टीवी के साथ-साथ TFT टीवी भी मौजूद हैं। अगर आप भी अपने पुराने टीवी को अपग्रेड कर नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको पुराने टीवी को कैसे अच्छे दाम में बेच सकते हैं इसका उपाय बता रहे हैं।
सेकेंड हैंड टीवी सेल
आज कई सारे प्लेटफ़ॉर्म पर पुराने डिवाइसेस बेच सकते हैं। ऐसे में आप अपने पुराने टीवी की ठीकठाक क़ीमत पा सकते हैं। अमूमन लोग अपने पुराने डिवाइसेस को कबाड़ी को औने-पौने दाम पर बेच देते हैं। यहां हम आपको उन प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बता रहे हैं जहां से आप अपने पुराने टीवी को अच्छी क़ीमत में बेच सकते हैं।
Facebook मार्केटप्लेस
सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक पर फ़्रेंड्स और फ़ैमिली के साथ कनेक्ट करने के साथ-साथ पुराना सामान भी बेच सकते हैं। इसके लिए फ़ेसबुक ने मार्केटप्लेस (Facebook Marketplace) फ़ीचर को एड किया है, जहां आप अपने पुराने टीवी या दूसरे आइटम को आसानी से बेच सकते हैं। आपको अपने पुराने टीवी की फ़ोटो अपलोड कर थोड़ा इसके बारे में बताना होगा। इसके बाद आप जिस क़ीमत में पुराना टीवी बेचना चाहते हैं वह लिखना होगा। फिर इस पोस्ट को पब्लिश कर दें।
OLX
सेकेंड हेंड सामान बेचने और खरीदने के लिए OLX काफ़ी पॉपुलर प्लेटफ़ॉर्म है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको सामान बेचने के लिए प्रोडक्ट की फ़ोटो और डिस्क्रिप्शन के साथ क़ीमत बतानी होगी। इसके बाद इस पोस्ट को पब्लिश करना होगा। इसके बाद इच्छुक ख़रीदार आपसे संपर्क करेगा और आप अपनी क़ीमत पर पुराने टीवी को बेच सकते हैं।
Quikr
फेसबुक मार्केटप्लेस और OLX की तरह Quikr पर सेकेंड हेंड सामान बेचा जा सकता है। आपको यहां भी फ़ोटो डाल कर अपनी पोस्ट तैयार करनी होगी। आपकी पोस्ट देखकर ख़रीदार आपसे संपर्क करेंगे।
ई-शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफ़र दिया जाता है। यानी आप नया प्रोडक्ट ख़रीदते समय पुराना सामान को एक्सचेंज कर सकते हैं। कई बार कंपनी पुराना सामान एक्सचेंज करने पर बोनस भी ऑफ़र करती है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो एक्सचेंज ऑफ़र का बेनिफिट ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : Samsung की बड़ी प्लानिंग, 600MP कैमरा सेंसर पर कर रहा काम, DSLR की होगी छुट्टी
इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप
अगर आपके यहां ये प्लेटफॉर्म मौजूद नहीं हैं तो आप अपने नजदीक के इलेक्ट्रॉनिक शॉप या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिपेयर करने वाले भी पुराने डिवाइसेस पर डील करते हैं। ऐसे में आप इनके पास जाकर अपने पुराने टीवी की कीमत लगवा कर इसे बेच सकते हैं। यह भी पढ़ें : Realme GT Neo2 ने लॉन्च से पहले Geekbench पर दिखाया दम, Snapdragon 870 चिपसेट और 12GB RAM के साथ होगा लॉन्च